News Room Post

Plane Crash: मिग-29 का ट्रेनर विमान अरब सागर में हुआ क्रेश, एक पायलट मिला, दूसरा लापता

MiG-29K fighter aircraft

नई दिल्ली। अरब सागर (Arabian Sea) में मिग-29 का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त (MiG-29 trainer aircraft crash) हो गया। यह हादसा 26 नवंबर, गुरुवार शाम 5 बजे हुआ। इसके बाद भारतीय नौसेना (Indian Navy) द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है। जिसमें एक पायलट मिल गया और दूसरे की तलाश जारी है।

भारतीय नौसेना ने दुर्घटना के बाद अपना बयान जारी किया है। जिसके मुताबिक, मुद्र में परिचालन करने वाला मिग -29 K ट्रेनर विमान 26 नवंबर 20 को लगभग शाम 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक पायलट बरामद हुआ और दूसरे पायलट को हवा और जमीनी इकाइयों द्वारा खोजा गया। घटना की जांच के लिए एक आदेश दिया गया है।

भारतीय नौसेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। दूसरे लापता पायलट की खोज शुरु की जा रही है। इसके साथ ही सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version