News Room Post

अब हफ्ते में 5 दिन कार्यकर्ताओं से मिलेंगे मोदी सरकार के मंत्री, डेढ़ साल से रुका था सिलसिला

नई दिल्ली। कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी ने बड़ा कदम उठाया है। अब मंत्रियों को हफ्ते में 5 दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं दूर करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक यह सिलसिला चलेगा। केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

जनवरी 2009 से यह सिलसिला बंद हो गया था। बीजेपी के सहयोग सेल द्वारा इसे संचालित किया जाएगा। मंत्री और कार्यकर्ताओं की मुलाकात का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 3 मार्च को पीयूष गोयल इसकी शुरुआत करेंगे। 4 मार्च को जनरल वीके सिंह, 5 मार्च को स्मृति ईरानी और 6 मार्च को महेंद्रनाथ पांडेय कार्यकर्ताओं की समस्या का समाधान करेंगे।


दरअसल बीजेपी के कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर नाराजगी बढ़ रही थी कि मंत्री मुलाकात नहीं करते हैं। इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से इस बात को लेकर संवेदनशील रहे हैं कि मंत्री कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते रहें।


इससे पहले पीएम मोदी ने सभी सांसदों से भी कहा था कि वे राजनीति से हटकर काम करें। जनता से मिलें और सामाजिक कार्य करें। संसद से गायब रहने वाले संतों के बारे में भी उन्होंने नाराजगी जताई थी। उन्होंने यहां तक कहा था रोस्टर ड्यूटी में अनुपस्‍थित सांसदों के बारे में उन्हें भी जानकारी दी जाए।

Exit mobile version