नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया है। इसके साथ ही आज तीन नए मंत्रियों ने राजभवन में शपथ ग्रहण की। इनमें डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी, गोवी चेझियान, और एसएम नासर का नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने से पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 महीने जेल में रहना पड़ा था।
सेंथिल बालाजी की वापसी
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी एक बार फिर स्टालिन की कैबिनेट में लौट आए हैं। उन्हें पहले भी कई अहम विभाग सौंपे गए थे और इस बार भी उनकी वापसी काफी चर्चाओं में रही। गोवी चेझियान और एसएम नासर के साथ केएस मस्थान ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।
In MK Stalin’s Cabinet Reshuffle, Promotion For Son Udhayanidhi Stalin, Ex-Minister Senthil Balaji’s Re-Entry@AarthiKirushnan speaks to @narayanantbjp and @dharanisalem@jsamdaniel reports pic.twitter.com/NRtjFgp6TZ
— NDTV (@ndtv) September 29, 2024
करुणानिधि परिवार की तीसरी पीढ़ी से उदयनिधि बने डिप्टी सीएम
इस कैबिनेट फेरबदल का खास महत्व है क्योंकि इसके साथ ही करुणानिधि परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। वह अपने दादा एम करुणानिधि और पिता एमके स्टालिन के बाद तमिलनाडु सरकार में अहम भूमिका निभाने वाले तीसरी पीढ़ी के नेता हैं। 46 वर्षीय उदयनिधि इससे पहले राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन इस फेरबदल के बाद वह उपमुख्यमंत्री के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
STORY | Senthil Balaji, three others sworn-in as ministers in Stalin Cabinet
READ: https://t.co/CcU3P8ahhr
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/S7o9a4PecI
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2024
राज्यपाल ने दी विभागों को मंजूरी
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सिफारिश पर नवनियुक्त मंत्रियों को आवंटित विभागों की मंजूरी दे दी है। सेंथिल बालाजी, गोवी चेझियान, एसएम नासर और केएस मस्थान को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एमके स्टालिन द्वारा किए गए इस फेरबदल को राज्य की राजनीति में नए समीकरण के रूप में देखा जा रहा है। उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाना उनके राजनीतिक करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और डीएमके के भविष्य के नेतृत्व के संकेत भी देता है।