News Room Post

Maharashtra: मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर फिर राज ठाकरे का अल्टीमेटम, कहा- 3 मई तक न हटाया तो…

raj thakrey

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी एमएनएस के चीफ राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को अब अल्टीमेटम दिया है कि वो 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाए। राज ने कहा है कि अगर ऐसा न किया गया, तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ कराएंगे। बीती शाम ठाणे में एक रैली में राज ठाकरे ने कहा कि अभी वो सिर्फ हनुमान चालीसा के पाठ की बात कह रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी, तो वो अपने तीर को और खींचकर छोड़ेंगे। राज ने कहा कि अपनी प्रार्थना घर पर कीजिए। किसी को परेशान मत करो। उन्होंने कहा कि 10-15 दिन की बात समझ आती है, लेकिन पूरे साल भी ऐसा नहीं चल सकता।

राज ठाकरे ने इससे पहले 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई में हुई रैली में भी कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए, तो एमएनएस के कार्यकर्ता उनके सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे। इसके बाद कई जगह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया गया और पुलिस ने ऐसा करने वाले एमएनएस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई भी की। राज ने आगे कहा कि 2005 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ऐसे धार्मिक कार्यों को मंजूरी न मिले, जिससे दूसरों को परेशानी हो। एमएनएस चीफ ने सवाल दागा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है, तो मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने में दिक्कत क्या है।

राज ने कहा कि अगर 3 मई तक लाउडस्पीकर नहीं उतरे, तो वो अपने अल्टीमेटम को लागू करेंगे और इससे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से वो मांग कर रहे हैं कि देश में समान नागरिक संहिता लागू हो और आबादी पर रोक लगे। उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि उनको ईडी का नोटिस आया है और इस वजह से वो बीजेपी का पक्ष ले रहे हैं। राज ने कहा कि मैं किसी ईडी-वीडी से घबराता नहीं हूं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी, तो बीजेपी की आलोचना भी करूंगा।

Exit mobile version