News Room Post

Maharashtra: महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग की घटना, बकरी चोरी के शक में 3 युवकों की पिटाई, 1 की मौत

MAHARASTRA1

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है, जहां बकरी चोरी करने के शक में भीड़ ने तीन लोगों को इतना मारा की, एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कुछ लोगों के खिलाफ एक्शन भी लिया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ तीन लोगों को पीट रही है।

 

2 युवक की मौत

मामला महाराष्ट्र के परभणी तहसील के उखलद गांव का है। घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है, जहां तीन युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। पहले तो कुछ ग्रामीण लोगों ने उन्हें रोका और फिर भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद भीड़ ने बकरी चोरी का इल्जाम लगाते हुए तीनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को संभालने की कोशिश की और तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि इलाज के दौरान एक युवक की जान चली गई। तीनों युवकों की पहचान क्रिपानसिंग भोंड ,गोरासिंग टाक ऑर अरुणसिंग टाक के तौर पर हुई है।  क्रिपानसिंग भोंड नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है।

घटना का वीडियो भी आया है सामने

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भीड़ युवकों को बेरहमी से पीटती दिख रही है। वीडियो की तर्ज पर मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 5 लोगों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हैं। महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले बच्चा चोरी करने शक में भी कई युवकों को भीड़ अपना शिकार बना चुकी है।

Exit mobile version