News Room Post

Modi Government Will Build Memorial Of Pranab Mukherjee : प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनवाएगी मोदी सरकार, बेटी शर्मिष्ठा ने पीएम नरेंद्र मोदी का जताया आभार

नई दिल्ली। मोदी सरकार दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनवाएगी। यह जानकारी खुद प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि राजघाट के ही हिस्से में आने वाले राष्ट्रीय स्मृति कॉम्प्लेक्स में प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। पीएम के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए शर्मिष्ठा ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद और आभार। उनकी सरकार ने बाबा (प्रणब मुखर्जी) का स्मारक बनवाने का फैसला किया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Former President Pranab Mukherjee&#39;s daughter, Sharmistha Mukherjee tweets, &quot;Called on PM Narendra Modi to express thanks &amp; gratitude from core of my heart 4 his govts’ decision 2 create a memorial 4 baba. It’s more cherished considering that we didn’t ask for it. Immensely… <a href=”https://t.co/MZgWEPL7J5″>pic.twitter.com/MZgWEPL7J5</a></p>&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1876607101876981858?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 7, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

शर्मिष्ठा ने कहा कि हमने इसके लिए प्रधानमंत्री से कभी कोई मांग नहीं की लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खुद से यह अप्रत्याशित निर्णय लिया। उनके दयालुता भरे इस निर्णय ने मेरे मन को बहुत प्रभावित किया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनवाने का फैसला ऐसे समय में किया है जब कांग्रेस ने पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक बनवाने की मांग उठाई है। मोदी सरकार ने मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए उनके परिजनों को कुछ जगहों का सुझाव भी दिया है।

शर्मिष्ठा ने कांग्रेस पर साधा था निशाना

मनमोहन सिंह के निधन के बाद जब कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शोक प्रस्ताव पारित किया गया और उनके स्मारक को बनवाने के लिए सरकार से जमीन मांगी गई तब प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने खुलकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने मेरे बाबा के निधन पर शोक प्रस्ताव क्यों नहीं पारित किया और उनके स्मारक की मांग भी नहीं की। मनमोहन सिंह के निधन के बाद निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किए जाने को भी कांग्रेस ने मुद्दा बनाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की थी। कांग्रेस का कहना है कि जहां मनमोहन सिंह का स्मारक बने उसी जगह पर उनका अंतिम संस्कार होना चाहिए। हालांकि बीजेपी ने इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति का हिस्सा बताते हुए गांधी परिवार द्वारा समय-समय पर किए गए मनमोहन सिंह के अपमान को गिना डाला।

Exit mobile version