नई दिल्ली। दिवाली से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कई वक्त से महंगाई भत्ता बढ़ाने का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियो का आज आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है। नवरात्रि के तीसरे दिन सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी तक पहुंच गया है। बता दें कि ये बड़ा हुआ महंगाई भत्ता इस साल जुलाई से लागू होगा। यानी तीन महीने का एरियर केंद्रीय कर्मचारियों को एक साथ मिलेगा।
इसके मोदी कैबिनेट ने मुफ्त अनाज योजना को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी की गरीबों को 3 महीने और मुफ्त राशन मिलेगा। बता दें कि आज दो दिन बाद 30 सितंबर को मुफ्त अनाज योजना खत्म होने जा रही थी। इस योजना के तहत देश में करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाता है और कोरोना काल में लॉकडाउन इस योजना की शुरुआत की गई थी। 6 बार इसकी मियाद बढ़ाई जा चुकी है और आज सातवीं बार कैबिनेट ने इसे 31 दिसंबर तक बढ़ाए जाने का फैसला लिया है। बता दें कि इसी साल के आखिर में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है और उसके मद्देनजर ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है।
ज्ञात हो कि हाल ही में भाजपा को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत जिन राज्यों में चुनावी राज्यों में विजय हासिल हुई है उसमें मुफ्त अनाज योजना का बड़ा हिस्सा माना जाता रहा है। ऐसे में गुजरात और हिमाचल में भी चुनाव है और ये योजना बढ़ा दी गई है। देखा जाए तो चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा मास्टर स्ट्राइक चला है।