News Room Post

Petrol-Diesel Prices: जल्दी ही मोदी सरकार दे सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत, मंत्री हरदीप पुरी ने दिए संकेत

hardeep singh puri

नई दिल्ली। इस साल मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं। अगले साल यानी 2024 में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी के लिए ये चुनाव बहुत अहम हैं। खासकर कर्नाटक में जिस तरह उसे हार का सामना करना पड़ा, उसकी वजह से इस साल राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतना उसके लिए अहम हो गया है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार वोटरों को लुभाने के लिए कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसका संकेत केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को दिया। हरदीप सिंह पुरी ने संकेत दिए हैं कि केंद्र सरकार जल्दी ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर सकती है।

मीडिया से बात करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल बेचने वाली सरकारी कंपनियों ने अपने घाटे की कुछ भरपाई कर ली है। अगर अगली तिमाही में वे ठीक कमाई कर लेती हैं, तो पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी पर विचार किया जा सकता है। हरदीप सिंह पुरी ने ये भी कहा कि मोदी सरकार जनता की दिक्कतों को समझती है। तभी उसने ऐसे कदम उठाए कि अप्रैल 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। दरअसल, विपक्षी दल कांग्रेस लगातार महंगाई को मुद्दा बनाती रही है। रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से वो मोदी सरकार पर तंज कसती है कि एक तरफ उज्ज्वला योजना चलाई, लेकिन सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर महिलाओं को झटका दे दिया। अगर मोदी सरकार रसोई गैस की कीमत भी कम करती है, तो चुनाव में वो इस मुद्दे को उठाकर महिलाओं का वोट बटोर सकती है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह ये थी कि कच्चे तेल की कीमतों ने उछाल भरा था। सरकारी तेल कंपनियों को भी काफी नुकसान हो रहा था। फिलहाल प्राकृतिक गैस की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उछाल देखा गया है। इसी वजह से रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी बढ़ी है। कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस ने रसोई गैस के सिलेंडर भी मतदान केंद्रों के पास रखे थे। जिसे दिखा दिखाकर लोगों को बीजेपी के खिलाफ वोट देने के लिए कहा जा रहा था।

Exit mobile version