News Room Post

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में परिवारों को अब मिलेगा 8 अंकों वाला नया आइडेंटिटी कार्ड, इस वजह से केंद्र सरकार ने किया अहम फैसला

modi

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए मोदी सरकार लगातार कोशिश कर रही है। साथ ही वो घाटी में आतंकवाद पर प्रभावी रोक लगाने के लिए भी तरीके अपना रही है। मोदी सरकार ने अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने और इसमें बिचौलियों को दूर रखने के लिए नया तरीका अपनाने की तैयारी की है। मोदी सरकार ने फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर के हर परिवार को आधार के अलावा एक अन्य आइडेंटिटी कार्ड दिया जाएगा। ये जानकारी केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि नया आइडेंटिटी कार्ड कैसा होगा।

मनोज सिन्हा ने बताया कि हर परिवार के लिए एक आइडेंटिटी कार्ड होगा। इसमें चिप लगी होगी। इसमें परिवार के हर सदस्य का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। 8 नंबर वाले इस आइडेंटिटी कार्ड में परिवार के बारे में हर तरह का डेटा होगा। इसमें परिवार की आय, सदस्यों की संख्या, पता और अन्य छोटी-छोटी जानकारियां रखी जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक चिप में सारी जानकारी दर्ज होने के कारण एक मशीन से किसी भी जगह इन परिवारों के बारे में सारी मालूमात सेकेंडों में हासिल की जा सकेगी। साथ ही ये भी जानकारी मिल जाएगी कि परिवार को किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है और किन योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है।

देश में पहली बार किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए ये यूनीक योजना मोदी सरकार लाई है। इस योजना के जरिए जम्मू-कश्मीर के निवासियों की जानकारी भी सरकार के पास रहेगी। माना जा रहा है कि इससे घुसपैठियों पर भी प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी। घुसपैठियों के लिए ये कार्ड हासिल करना आसान नहीं रहेगा। ऐसे में पहचान के अल्टीमेट तरीके का इस्तेमाल इस नए आइडेंटिटी कार्ड से करना सरकार के लिए आसान हो जाएगा। नया आइडेंटिटी कार्ड जल्दी ही देने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

Exit mobile version