News Room Post

Viral Video: मंच पर CM गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, फिर प्रधानमंत्री ने किया कुछ ऐसा..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान पीएम मोदी ने नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी रहे। राजस्थान की जनता को सौगात देने के बाद मंच पर पहले सीएम गहलोत भाषण देने के लिए उठे। लेकिन जैसे ही वो मंच की तरफ बढ़ने लगते है तो चारों तरफ से लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते है। कई देर तक वहां मौजूद जनता जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते है। कई देर लोग शांत नहीं होते है और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते है।

वहीं इस दौरान पीएम मोदी कुछ ऐसा करते है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। दरअसल सीएम गहलोत के भाषण शुरू होने के बाद भी लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते रहते है। इसके बाद पीएम मंच से ही लोगों को शांत करने की कोशिश करते है। वो मंच से ही जनता को शांत रहने का इशारा करते है। लेकिन लोग शांत नहीं होते है। इसके बाद फिर पीएम मोदी मंच से सीपी जोशी को इशारा करते है कि लोगों को शांत होने के लिए कहते है। पीएम मोदी की बात सुनकर लोग चुप हो जाते है और फिर सीएम गहलोत अपना संबोधन शुरू करते है।

सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी का नाथद्वारा पहुंचने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। पीएम मोदी की कार पर लोगों ने पुष्प वर्षा की है। इसके बाद पीएम मोदी ने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां के पुजारी से भी बातचीत की।

Exit mobile version