नई दिल्ली। ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) एक बार फिर विवादों में घिर गए है। बीते कुछ महीनों पहले सलाखों की हवा खाने वाले मोहम्मद जुबैर पर इस बार धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा है। फैक्ट चेकर जुबैर ने अपने ट्वीट में ऐसा कुछ विवादित पोस्ट कर दिया है जिसके बाद वो फिर से से सोशल मीडिया पर यूजर्स पर निशाने पर आ गए। इसके साथ ही यूजर्स उनको जमकर खरी-खरी भी सुना रहे हैं। दरअसल मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्वीट में भगवान राम और सीता का अपमान करने का आरोप लगा है। जुबैर ने ट्वीट में हाल ही में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भगवान राम दिखाया है उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को मां सीता के रूप में दर्शाया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अब नेटिजन का आक्रोश देखने को मिल रहा है।
जुबैर ने अपने ट्वीट में लिखा, हीं कोई इंग्लिश्तानी…. एक दिल चाहिए that’s made in India.. ओ हो हो made in India…। फैक्ट चेकर ने इस ट्वीट के जरिए भगवान राम और सीता का अपमान किया है। इससे लोगों का आक्रोश दिख रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी फिर से गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। ट्विटर पर #ArrestZubair तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
नहीं कोई इंग्लिश्तानी…. एक दिल चाहिए that’s made in India.. ओ हो हो made in India… pic.twitter.com/OPs7lwz2nw
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) October 26, 2022
लोगों का मोहम्मद जुबैर पर फूटा गुस्सा-
वहीं मोहम्मद जुबैर के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही यूजर्स ने उन पर धार्मिक भावनाओं का ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और पुलिस से जुबैर की गिरफ्तारी की मांग कर डाली। वीरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा, ”ऐसे लोगों के सभी मौलिक अधिकारों को खत्म करके जेल में डाल दिया जाए, इसको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परमानेंट बैन कर देना देशहित में है,कब तक Hindu Gods का अपमान सहेंगे?”
#zubair जैसे लोग भारत में शांति सौहार्द को बिगाड़ने के वायरस है, ऐसे लोगो के सभी मौलिक अधिकारों को खत्म करके जेल में डाल दिया जाए,इसको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परमानेंट बैन कर देना देशहित में है,कब तक Hindu Gods का अपमान सहेंगे?#ArrestZubair pic.twitter.com/VgsSdc8vc3
— विरेन्द्र सिंह सिसरवादा (@Virendrsingh05) October 29, 2022
जुबेर जैसे डिजिटल जिहादी को हिंदुस्तान से उठाकर बाहर फेंक देना चाहिए। #ArrestZubair
— Yogi Devnath ?? (@YogiDevnath2) October 28, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा, मोहम्मद जुबेर को तुरंत गिरफ्तार करें यूपी पुलिस यह पाखंडी गद्दार है।
इस गद्दार पाखंडी मोहम्मद जुबेर को तुरंत गिरफ्तार करें यूपी पुलिस यह पाखंडी गद्दार है। https://t.co/rvP5af0v4T
— @सल्लू वर्मा (@VarmaSallu) October 28, 2022
वैशाली नाम की यूजर ने लिखा, सरकार से मेरी गुजारिश है की जुबैर एक बार Up की जेल में सिफ्ट करा दे बाकी का हमारे बाबा जी मैनेज कर लेंगे।
सरकार से मेरी गुजारिश है की #zubair
को एक बार Up की जेल में सिफ्ट करा दे
बाकी का हमारे बाबा जी मैनेज कर लेंगे.?#ArrestZubair pic.twitter.com/ak1RIDnC5F— Vaishali Mishra (@VaishaliMishra0) October 28, 2022
दीपक शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, हमेशा हिन्दू संस्कृति का अपमान करने वाला यह मजहबी क्रिमिनल माइंड मोहम्मद ज़ुबैर आज फिर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान कर रहा है कृपया संज्ञान ले।
हमेशा हिन्दू संस्कृति का अपमान करने वाला यह मजहबी क्रिमिनल माइंड मोहम्मद ज़ुबैर आज फिर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान कर रहा है कृपया संज्ञान ले @Uppolice @dgpup @myogiadityanath ?? https://t.co/2whWEA5WQA
— दीपक शर्मा ?#राष्ट्रवादी_शंखनाद?? (@HinduFirst32) October 28, 2022
सुनील नाम के यूजर ने लिखा, ”निष्पक्षता और धर्म निरपेक्षता की आड़ में हर बार हिंदुओ की आस्था को निशाना बनाया जाता है, मोहम्मद जुबेर भी इस काम में पीछे नहीं। हमारे देवी देवता की फ़ोटो का इस तरह इस्तेमाल गलत है। शर्म आनी चाहिए।”
निष्पक्षता और धर्म निरपेक्षता की आड़ में हर बार हिंदुओ की आस्था को निशाना बनाया जाता है, मोहम्मद जुबेर भी इस काम में पीछे नहीं।
हमारे देवी देवता की फ़ोटो का इस तरह इस्तेमाल गलत है।
शर्म आनी चाहिए— sunil dhiman (@sunildh12796007) October 28, 2022
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया था। हालांकि 22 दिन सलाखों के पीछे रहने के बाद उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत से अंतरिम जमानत मिल गई थी।