News Room Post

Madhya Pradesh And Chattisgarh Oath Ceremony: मध्यप्रदेश में मोहन यादव तो छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय आज लेंगे सीएम पद की शपथ; पीएम मोदी, शाह और नड्डा रहेंगे मौजूद

mohan yadav and vishnu deo sai

भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज नई सरकार का शपथग्रहण समारोह है। सबसे पहले सुबह करीब 11.30 बजे मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई जाएगी। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोहन यादव, राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को शपथ दिलाई जाएगी। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। मोहन यादव और दो डिप्टी सीएम के अलावा कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाया जाना है। मध्यप्रदेश के नए सीएम के शपथग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। मोदी इस शपथग्रहण समारोह के दौरान दोपहर 12.30 बजे तक भोपाल में रहेंगे। जिसके बाद वो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जाएंगे।

छत्तीसगढ़ में भी आज ही बीजेपी की नई सरकार शपथ लेगी। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सीएम के तौर पर विष्णुदेव साय शपथ लेंगे। उनके साथ दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के अलावा 10 मंत्रियों के भी शपथ लेने का कार्यक्रम है। विष्णुदेव साय सरकार का शपथग्रहण समारोह दोपहर 2 बजे से होगा। इस शपथग्रहण समारोह में भी पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा हिस्सा लेंगे। रायपुर में शपथग्रहण समारोह के मंच से पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां 3 बड़े मंच बनाए गए हैं। बीच के मंच पर शपथग्रहण होगा। जबकि, दायें और बाएं मंच पर आमंत्रित विशिष्ट लोग और नए चुने गए विधायक बैठेंगे। साइंस कॉलेज मैदान में 50000 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है।

बीजेपी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस को पटकनी देते हुए सत्ता हासिल की है। बीजेपी को मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों का बंपर बहुमत मिला है। वहीं, छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 54 सीटें मिलीं और उसने लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का ख्वाब देख रही कांग्रेस को बाहर कर दिया। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज नई सरकारों के शपथग्रहण के बाद 15 दिसंबर को राजस्थान में नई सरकार का शपथग्रहण होगा। वहां भजनलाल शर्मा को बीजेपी ने बतौर नया सीएम चुना है।

Exit mobile version