News Room Post

Seema-Sachin: एक नहीं बल्कि 3 जगह सचिन-सीमा हैदर पर पैसों की बारिश, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

Seema-Sachin: काम पर न जा पाने के कारण सचिन-सीमा के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो चली है। दोनों के परिवार में खाने की कमी हो गई है लेकिन अब सचिन और सीमा पर 1 या 2 नहीं बल्कि 3 जगह पैसों की बारिश हो सकती है। चलिए जानते हैं कैसे...

नई दिल्ली। पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर इस वक्त जांच एजेंसियों से पूछताछ का सामना कर रही है। कभी जांच एजेंसियां सचिन को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाती है। तो कभी सीमा को। लगातार हो रही पूछताछ के कारण सचिन मीणा के परिवार को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। काम पर न जा पाने के कारण सचिन-सीमा के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो चली है। दोनों के परिवार में खाने की कमी हो गई है लेकिन अब सचिन और सीमा पर 1 या 2 नहीं बल्कि 3 जगह पैसों की बारिश हो सकती है। चलिए जानते हैं कैसे…

फिल्म में अभिनय का मिला है ऑफर 

पहली अच्छी खबर ये है कि सचिन और सीमा को हाल ही में एक मूवी डायरेक्टर अमित जानी की तरफ से फिल्म में अभिनय का ऑफर दिया गया है। मूवी डायरेक्टर अमित जानी ने ये कहा था कि अगर वो अभिनय के लिए तैयार होते हैं तो वो लाखों में उन्हें महनताना देंगे। हालांकि सचिन के परिवार की तरफ से साफ कहा गया है कि जब तक दोनों सुरक्षा एजेंसियों की जांच से मुक्त नहीं हो जाते तब तक वो कुछ नहीं करेंगे।

कारोबारी ने दिया है नौकरी

दूसरी गुड न्यूज ये है कि सचिन और सीमा की खराब आर्थिक स्थिति को देखने के बाद गुजरात के एक कारोबारी ने उन्हें नौकरी का ऑफर दिया है। कारोबारी का कहना है कि अगर वो काम करते हैं तो वो दोनों को 50-50 हजार रुपए महीना खर्चा देगा। इस तरह से देखा जाए तो सचिन और सीमा महीने के 1 लाख रुपए कमा सकते हैं।

सोशल मीडिया से कमाई

अब बात तीसरी गुड न्यूज की करें तो सीमा और सचिन दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों को रील्स बनाने का भी काफी शौक है। जब से सचिन और सीमा के प्यार की कहानी जगजाहिर हुई है। तभी से दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। अब यूट्यूब-इंस्टाग्राम दोनों ही सोशल मीडिया ऐप से वो पैसा कमा सकते हैं। खैर वर्तमान स्थिति की बात करें तो सचिन के पिता का कहना है कि वो रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं। जांच के कारण उन्हें बाहर जाने की इजाजत नहीं है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। परिवार दाने-दाने के लिए तरस रहा है।

Exit mobile version