News Room Post

यूपी : CM हेल्पलाइन की BPO कंपनी के 82 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, CMO दफ्तर से नोटिस जारी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम हेल्पलाइन का संचालन करने वाली निजी कंपनी के कॉलसेंटर में कोरोना ने कहर बरपाया है। अबतक इस कंपनी के 82 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कंपनी पर लॉकडाउन के गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप है।

मामले में अब कार्यरत कंपनी को लखनऊ के सीएमओ कार्यालय की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। श्योरविन बीपीओ प्राइवेट लिमिटेड को सीएमओ ने नोटिस दिया है। दरअसल कंपनी पर लॉकडाउन के गाइडलाइन को दरकिनार करने का आरोप है।

सीएमओ कार्यालय ने नोटिस में 3 प्रमुख बातें पूछी हैं।

1- क्या दफ्तर में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क का प्रयोग किया गया। अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह लापरवाही क्यों बरती गई?

2-एक ही समय में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को दफ्तर में क्यों बुलाया गया?

3-कंपनी ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन क्यों नहीं किया?

बता दें कि यूपी में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक राहत की खबर भी आई है। यूपी में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। यानी यहां ज्यादा से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में अब रिकवरी रेट 61 फीसदी से ज्यादा हो गई है।

Exit mobile version