News Room Post

UP Madarsa Survey: यूपी में अब तक 900 से ज्यादा मदरसे अवैध मिले, प्रयागराज में करोड़ों की फंडिंग का खुलासा

madarsa

लखनऊ। यूपी में 900 से ज्यादा अवैध मदरसे मिले हैं। इन मदरसों का कहीं रजिस्ट्रेशन नहीं है। सबसे ज्यादा 175 अवैध मदरसे मुरादाबाद जिले में मिले हैं। जबकि, प्रयागराज जिले के मदरसों को करोड़ों की फंडिंग का पता चला है। बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मदरसों का सर्वे चल रहा है। मदरसों का ये सर्वे 20 अक्टूबर तक चलेगा। अब तक सर्वे से पता चला है कि गाजियाबाद जिले में 139 मदरसे अवैध हैं। गोरखपुर में 142 मदरसे बिना मान्यता चल रहे हैं। अलीगढ़ में 103 अवैध मदरसों का खुलासा पहले ही हो चुका है।

कानपुर के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 86 गैर मान्यता वाले मदरसे हैं। इनमें भी 12 मदरसों की सोसाइटी रजिस्टर्ड नहीं है। अयोध्या जिले में 55 मदरसे बिना मान्यता के हैं। प्रयागराज की सर्वे रिपोर्ट बताती है कि 269 में से 78 मदरसे अवैध हैं। इनमें 15000 के करीब छात्र हैं। बिना मान्यता के मदरसों में करोड़ों की फंडिंग भी आ रही है। सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में ही 100 मदरसे बिना मान्यता हैं। आगरा में 10 मदरसों के पास मान्यता का दस्तावेज नहीं मिला है। पीलीभीत में 25 मदरसे बिना मान्यता चल रहे हैं। वहीं, बाराबंकी जिले में ऐसे मदरसों की तादाद 102 है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक जिन जिलों में मदरसों का सर्वे पूरा हो गया है, वहां से रिपोर्ट शासन के पास आ चुकी है। 20 अक्टूबर तक सभी जिलों में मदरसों का सर्वे हर हाल में पूरा करने के निर्देश हैं। ऐसे में अगले 5 दिन में बाकी जिलों से भी रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद अगले कदम के बारे में सरकार फैसला करेगी। मदरसों से फंडिंग और छात्रों की संख्या समेत करीब 10 सवाल पूछे जा रहे हैं। यूपी सरकार का कहना है कि सर्वे की रिपोर्ट के बाद यूपी में गैर मान्यता वाले अवैध मदरसों के छात्रों और स्टाफ की भलाई के लिए वो कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version