News Room Post

Ateeq Ahmad: उमेश पाल की मां ने माफिया अतीक को मौत की सजा देने की मांग की, अतीक के खानदान पर है हत्या का आरोप

umesh pal mother and mafia ateeq

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को आज 17 साल पुराने केस में प्रयागराज की एमपी-एमएलए अदालत के फैसले का सामना करना है। इस मामले में अतीक अहमद का भाई अशरफ भी आरोपी है। कोर्ट आज दोपहर में फैसला सुनाएगा। ये मामला बीते दिनों गोलियों का शिकार बनकर जान गंवाने वाले उमेश पाल को अगवा करने का है। उमेश पाल ने आरोप लगाया था कि उनको अतीक ने विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में गवाही बदलने के लिए अगवा किया था। उमेश पाल की फरवरी में हुई हत्या में भी अतीक अहमद और अशरफ पर साजिश रचने का आरोप लगा है।

अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ।

उमेश पाल की मां शांति देवी ने अपने बेटे की हत्या के आरोपी माफिया अतीक अहमद को फांसी देने की मांग दोहराई है। शांति देवी ने मीडिया से कहा कि उमेश की हत्या में अतीक को मौत की सजा दिए जाने की उनको उम्मीद है। हालांकि, अभी उमेश पाल की हत्या के केस की सुनवाई शुरू नहीं हुई है। पुलिस अभी इस मामले में फरार हत्यारों का पता नहीं लगा सकी है। उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक और अशरफ के अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद और अन्य लोग आरोपी हैं। हत्या के दौरान गुड्डू मुस्लिम नाम का बदमाश बम फेंकता नजर आया था। वो भी फरार है। सभी आरोपियों पर पुलिस ने 5-5 लाख के इनाम का एलान किया है।

उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हत्यारे का सीसीटीवी फुटेज।

उमेश पाल के साथ ही हत्यारों ने उनके दो सुरक्षाकर्मी पुलिस के सिपाहियों की हत्या भी की थी। इस मामले में यूपी पुलिस ने 10 टीमें बना रखी हैं। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक पुलिस को पहले पता चला था कि अतीक का बेटा असद दिल्ली में छिपा है। उसके ठिकाने तक पुलिस पहुंची, लेकिन वो फरार हो गया। इसी तरह गुड्डू मुस्लिम भी अपने ठिकाने पर पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकला। अब असद के नेपाल में जाकर छिपने के भी आसार हैं। पुलिस उसे वहां भी तलाश रही है।

Exit mobile version