News Room Post

Madhya Pradesh: मुठभेड़ में मारा गया ति‍हरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी, CM शिवराज ने पुलिस को बधाई देते हुए कही ये बात

Ratlam Encounter

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में हुए ति‍हरे हत्‍याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शहर में हुए ति‍हरे हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपी दिलीप देवल (Dilip Dewal) को पुल‍िस ने गुरुवार देर रात को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। बता दें कि दिलीप देवल रतलाम में ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था। इस हत्याकांड के 5 आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी, लेकिन दिलीप  घटना के बाद से फरार था।

वहीं मीडिया से बात करते हुए डीआईजी ने बताया कि, पुलिसकर्मियों द्वारा जवाबी गोलीबारी के दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। इस मुठभेड़ में हमारे 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ति‍हरे हत्‍याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप देवल को मुठभेड़ में ढेर करने पर पुलिस को बधाई दी। शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, अभी थोड़ी देर पहले रतलाम ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी दिलीप देवल पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। मैंने पुलिस को सख़्त निर्देश दिए थे की ऐसे नरपिशाच को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, जब पुलिस टीम उसे पकड़ने गयी तो उसने टीम पर गोलियां चलाई और हमारे बहादुर जवानों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हमारे कुछ पुलिसकर्मी इस मुठभेड़ में घायल भी हुए है। मैं उनके शीघ्रातिशीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं।

वहीं आखिर ट्वीट में उन्होंने लिखा, पूरी पुलिस टीम को मध्यप्रदेश की तरफ़ से धन्यवाद। मध्यप्रदेश आज फिर से शांति से सोएगा क्योंकि आप हमारे रक्षक हो। जय हिंद!

 

Exit mobile version