News Room Post

Bollywood Drugs Case: ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठाना रवि किशन को पड़ा भारी, हाथ से निकले दो प्रोजेक्ट

Ravi Kishan in Loksabha

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन (Bollywood Drugs Case) पर खुलकर अपने विचार रखे हैं। संसद (Parliament) में उन्होंने इस मुद्दे को उठाया भी, इतना ही नहीं उन्होंने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के इंडस्ट्री को बचाने वाले बयान पर भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इन सब के बीच अब रवि किशन को ड्रग्स मुद्दे पर बोलना काफी भारी पड़ रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया है कि उन्होंने एक ही दिन में दो प्रोजेक्ट गंवा दिए हैं।

एक दिन में गवाएं दो प्रोजेक्ट

रवि किशन का कहना है कि इस विवाद के बाद उन्होंने एक ही दिन में वेब सीरीज और फिल्म गंवा दी है। उनकी माने तो वे पहले एक वेब सीरीज और फिल्म में काम करने जा रहे थे। लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें उन प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा। अब इस बारे में वे कहते हैं, ”डेट तक फाइनल हो गई थीं। लेकिन फिर मुझे बताया गया कि इस फिल्म को प्रोड्यूस नहीं किया जाएगा। मुझे इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। लेकिन हैरानी होती है कि एक ही दिन में मैंने दो प्रोजेक्ट खो दिए हैं। एक तो वेब सीरीज थी और दूसरी फिल्म।”

देश के लिए गोली भी खाई जा सकती है- रवि किशन

रवि किशन का मानना है कि देश के लिए गोली भी खाई जा सकती है। उन्होंने कहा है, ”जब मैंने सदन में भी देश के भविष्य को लेकर बहस की थी, तब मैंने अपनी जिंदगी के बारे में एक बार भी नहीं सोचा था। देश के लिए 2-5 बुलेट भी खा सकते हैं, अगर खतरनाक स्थिति उत्पन्न होती है।”

Exit mobile version