News Room Post

Jibe On Opposition: मुख्तार अब्बास नकवी का विपक्ष पर तंज, बोले- ममता, नीतीश और अखिलेश समेत सब हो जाएंगे लापता

mukhtar abbas naqvi

रामपुर। बिहार में सत्ता के लिए नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया। इसके बाद विपक्ष के तमाम नेता उत्साह में दिखने लगे हैं। ये नेता 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हर हाल में बीजेपी को सत्ता से हटाने की बात कह रहे हैं। इन नेताओं के लिए ये कयासबाजी भी चल रही है कि कौन भविष्य का पीएम होगा। ऐसे ही नेताओं और कयासबाजी करने वालों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा है। मुख्तार अब्बास ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि पीएम के पद के लिए लंबी लाइन लगी है, लेकिन अभी वैकेंसी नहीं होने वाली।

आजादी का 75वां साल पूरा होने के मौके पर यूपी के रामपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के तौर पर ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव के नाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि ये सारे मोदी फोबिया की बीमारी से पीड़ित हैं और जल्दी ही गायब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि निराशावादी राजनीतिक खिलाड़ियों का ढोंग पीएम नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत और ईमानदारी को कभी हरा नहीं सकता। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते  हुए कहा कि पहले ही दो दर्जन पीएम उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट तैयार कर ली है। इसे वैनिटी विदाउट वैकेंसी ही कहा जाएगा।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तमाम राजनीतिक असहिष्णुता और फर्जी आरोपों के बाद भी पीएम मोदी लगातार समावेशी सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के लिए देश की सुरक्षा राष्ट्र की नीति है। हर जरूरतमंद का कल्याण ही मोदी राष्ट्रधर्म समझते हैं। बता दें कि ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम भी उनकी पार्टी के लोग पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए चलाने लगे हैं। बिहार में नीतीश का नाम उछलने के बाद अखिलेश का नाम आगे किया जाने लगा है। इसी पर नकवी ने विपक्ष पर जमकर तंज कसा।

Exit mobile version