News Room Post

कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा देने वाले मुसलमानों को तबलीगी बताने पर नकवी ने सुना दी खरी-खरी

Mukhar abbas naqvi

नई दिल्ली। तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की वजह से देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में जमात के मरकज में शामिल हुए लोग सबके निशाने पर हैं। इस बीच कोरोना से ठीक हुए कुछ मुसलमानों द्वारा कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा देने की पेशकश की गई है। ऐसी पेशकश वालों को तबलीगी जमात का बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधा है।

बता दें कि हर भारतीय को तबलीगी जमाती साबित करने को लेकर नकवी ने इसे ‘तबलीगी साजिश’ करार दिया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि, ‘भारत में कोरोना फैलाने वाले तबलीगी अपने आप को ‘कोरोना वारियर्स’ बता रहे हैं। कमाल है। तबलीगी अपने गुनाहों पर शर्म करने के बजाय लाखों कोरोना योद्धाओ का अपमान कर रहे हैं। इसे कहते हैं ‘चोरी और सीनाजोरी।’

नकवी के मुताबिक बेशक कुछ राष्ट्रभक्त मुसलमानों ने जरूरतमंदों को प्लाज्मा दिया है पर उन्हें तबलीगी कहना ठीक नहीं।

नकवी ने दावा किया, ‘हर हिंदुस्तानी मुसलमान को तबलीगी साबित करने की ‘सुनियोजित घटिया तबलीगी साजिश’ है।

बता दें कि कोरोना के प्रकोप से दुनियाभर में मचे कोहराम के बीच भारत में इसके मरीजों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 29,435 हो गई है। वहीं इस जानलेवा महामारी के चलते 934 लोगों की जान जा चुकी है।

Exit mobile version