newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा देने वाले मुसलमानों को तबलीगी बताने पर नकवी ने सुना दी खरी-खरी

नकवी के मुताबिक बेशक कुछ राष्ट्रभक्त मुसलमानों ने जरूरतमंदों को प्लाज्मा दिया है पर उन्हें तबलीगी कहना ठीक नहीं। नकवी ने दावा किया, ‘हर हिंदुस्तानी मुसलमान को तबलीगी साबित करने की ‘सुनियोजित घटिया तबलीगी साजिश’ है।

नई दिल्ली। तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की वजह से देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में जमात के मरकज में शामिल हुए लोग सबके निशाने पर हैं। इस बीच कोरोना से ठीक हुए कुछ मुसलमानों द्वारा कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा देने की पेशकश की गई है। ऐसी पेशकश वालों को तबलीगी जमात का बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधा है।

Mukhar abbas nakavi

बता दें कि हर भारतीय को तबलीगी जमाती साबित करने को लेकर नकवी ने इसे ‘तबलीगी साजिश’ करार दिया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि, ‘भारत में कोरोना फैलाने वाले तबलीगी अपने आप को ‘कोरोना वारियर्स’ बता रहे हैं। कमाल है। तबलीगी अपने गुनाहों पर शर्म करने के बजाय लाखों कोरोना योद्धाओ का अपमान कर रहे हैं। इसे कहते हैं ‘चोरी और सीनाजोरी।’

Mukhar abbas nakvi tweet

नकवी के मुताबिक बेशक कुछ राष्ट्रभक्त मुसलमानों ने जरूरतमंदों को प्लाज्मा दिया है पर उन्हें तबलीगी कहना ठीक नहीं।

नकवी ने दावा किया, ‘हर हिंदुस्तानी मुसलमान को तबलीगी साबित करने की ‘सुनियोजित घटिया तबलीगी साजिश’ है।

pakistan tabligi jamat

बता दें कि कोरोना के प्रकोप से दुनियाभर में मचे कोहराम के बीच भारत में इसके मरीजों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 29,435 हो गई है। वहीं इस जानलेवा महामारी के चलते 934 लोगों की जान जा चुकी है।