News Room Post

Mukhtar Ansari: पंजाब सरकार ने कहा- मुख्तार अंसारी को 8 अप्रैल से पहले ले जाएं लेकिन रास्ते में रखना होगा ये ख्याल

नई दिल्ली। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने से पहले पंजाब सरकार ने एक पत्र लिखकर कई बातों का ख्याल रखने की बात कही है। बता दें कि पंजाब सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें मुख्तार की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जताई है। चिट्ठी में कहा गया है कि, जब मुख़्तार अंसारी को यूपी ले जाया जाय तो उसकी हेल्थ कंडीशन पर खास ध्यान दिया जाय चिट्ठी में कहा गया है कि, उसकी कस्टडी हस्तांतरण होते ही उसे यूपी की बांदा जेल भेजा जाए। पत्र में कहा गया है कि, मुख्तार अंसारी को 8 अप्रैल से पहले ही यूपी ले जाएं। इसके अलावा कहा गया है कि, मुख्तार को यूपी की जेल में शिफ्ट करने से पहले जेल में हो उससे संबंधित सारी व्यवस्थाएं हो जाएं।

पत्र के जरिए कहा गया है कि, मुख्तार की मेडिकल सुविधाएं करा दी जाएं और शिफ्टिंग के समय अंसारी की मेडिकल कंडीशन का भी ध्यान रखा जाए। बता दें कि पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को यह पत्र लिखा है।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी को पंजाब की रूपनगर जेल से यूपी पुलिस को सौंपा जाएगा। हालांकि इस बीच मुख्तार की 12 अप्रैल को पंजाब में एक मामले में सुनवाई भी होनी है, ऐसे में इस सुनवाई के लिए मुख्तार अंसारी 12 अप्रैल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होगा।

बता दें कि पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने मुख्तार अंसारी के लिए विधिवत सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा है, साथ ही ये भी कहा कि, उसके लिए मेडिकल व्यवस्थाएं की जाएं। पंजाब सरकार ने मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी व्यक्त की हैं। वहीं पत्र में ACS पंजाब ने कहा गया है कि, मुख्तार की शिफ़्टिंग के लिए वाहन का बंदोबस्त करते वक्त उसके मेडिकल रिपोर्टस का ध्यान रखा जाए।

Exit mobile version