News Room Post

Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह की बिगड़ी तबीयत, डिप्टी CM केशव प्रसाद समेत कई नेताओं ने जताई चिंता

वहीं, मुलायम सिंह यादव की सेहत खराब होने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चिंता जताई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने लिखकर लिखा, ''यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई,मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं!''

mulayam singh

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार को मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है। वहीं पिता मुलायम सिंह की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। बता दें कि मुलायम सिंह यादव कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। कुछ समय पहले भी उन्हें यूरिन इंफेक्शन के चलते मेंदाता अस्पताल में एडमिट किया गया था।

वहीं, मुलायम सिंह यादव की सेहत खराब होने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चिंता जताई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने लिखकर लिखा, ”यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई,मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं!”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, ”मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी मुलायम सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ”आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है। वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।”

Exit mobile version