News Room Post

Mumbai Airport : 18 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई का छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट, सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलेगा मेंटेनेंस कार्य

मुंबई। दुनिया के कुछ सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक भारत का मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट 18 अक्टूबर को यानि कल मेंटेनेंस के लिए 6 घंटे तक बंद रखा जाएगा। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक मेंटेनेंस का काम सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच पूरा किया जाएगा। इस दौरान एयरपोर्ट से कोई भी फ्लाइट रवाना नहीं होगी। एयरपोर्ट के दोनों टर्मिनल बंद रहेंगे। एयरपोर्ट अथोरिटी ने अपनी पैसेंजर एडवाइजरी में यह जानकारी दी है। इससे पहले एयरपोर्ट ऑपरेटर अडाणी समूह के द्वारा बताया गया था 18 अक्टूबर 2022 को मुंबई एयरपोर्ट के दोनों इंटरसेक्टिंग रनवे मरम्मत के लिए बंद रखे जाएंगे।

इसके मुख्‍य रनवे 9/27 और दूसरे रनवे 14/32 से रोजाना करीब 800 उड़ानें संचालित की जाती हैं। इतनी बड़ी संख्‍या में विमानों की आवाजाही के मामले में मुंबई एयरपोर्ट दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद दूसरे नंबर पर आता है। इसके अलावा अडाणी समूह ने ये भी बताया था कि 18 अक्‍तूबर को रनवे की मरम्‍मत का काम चलने से सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रनवे को बंद रखा जाएगा।

एयरपोर्ट बंद होने से यात्रियों पर क्‍या पड़ेगा असर

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की अथॉरिटी ने कहां है किरण वे बंद होने के दौरान यात्रियों की सहूलियत का ख्याल रखा जाएगा और पहले ही सभी उड़ानों को रीशेड्यूल किया जा चुका है। इससे मेंटेनेंस के दौरान उड़ानें प्रभावित होने के बावजूद यात्रियों को असुविधा नहीं होगी।

18 अक्‍तूबर को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच की सभी उड़ानों को इससे पहले या इसके बाद के किसी समय के लिए री-शिड्यूल कर दिया गया है।इससे यात्रियों को अपने गंतव्‍य तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। हालांकि कई यात्रियों को इसके बारे में जानकारी नहीं है इसलिए उनकी सुविधा को देखते हुए बाहर मेंटेनेंस इन प्रोग्रेस के बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

 

Exit mobile version