News Room Post

UP PET 2023 Exam: यूपी PET परीक्षा में नहीं चल रही मुन्नाभाइयों की चालबाजियां, कान में माइक डिवाइस लगाकर नकल करने वालों को STF ने दबोचा

UP PET 2023 Exam: सरकारी नौकरी के लिए आयोजित इस दो दिवसीय परीक्षा में राज्यभर में कई मुन्नभाई धरे गए हैं। इन सबने एक से एक अतरंगी पैंतरे अपनाए चीटिंग के लिए, लेकिन इस सब में एक मुन्नाभाई जिनकी वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है, इनका तरीका सबसे निराला था। इन्होने परीक्षा में नकल करने के लिए हाई टेक्नोलॉजी का सहारा लिया और एग्जाम हॉल में पहुंच गए।

नई दिल्ली। नक़ल करने के लिए भी कहते हैं अक्ल की जरुरत होती है… लेकिन कुछ छात्र इसमें इतना ज्यादा अक्ल लगा लेते हैं कि इनके देखकर एक ही बात जेहन में आती है- ‘अरे भैया इतना दिमाग तुम पढाई में लगा लेते तो नक़ल के लिए इतनी कला-कौशल दिखाने की नौबत ही नहीं पड़ती’ अब कुछ ऐसा ही देखने मिल रहा है उत्तरप्रदेश में भी, जहां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित इस दो दिवसीय परीक्षा में राज्यभर में कई मुन्नभाई धरे गए हैं। इन सबने एक से एक अतरंगी पैंतरे अपनाए चीटिंग के लिए, लेकिन इस सब में एक मुन्नाभाई जिनकी वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है, इनका तरीका सबसे निराला था। इन्होने परीक्षा में नकल करने के लिए हाई टेक्नोलॉजी का सहारा लिया और एग्जाम हॉल में पहुंच गए।

कान में डिवाइस लगाकर नक़ल

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया जो 28 और 29 अक्टूबर को चार पालियों में कराई जा रही है। इसी परीक्षा के क्रम में 28 अक्टूबर को प्रथम पाली की परीक्षा में यूपी एसटीएफ की टीम ने पांच मुन्नाभाइयों को अरेस्ट किया जो कान के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस डालकर चीटिंग कर रहे थे। दरअसल इन्होनें कान के अंदर मिनी माइक डिवाइस डाल रखी थी। जिससे बाहर बैठे सॉल्वर कनेक्टेड थे, जो इन छात्रों को इन ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए प्रश्नों के उत्तर बता रहे थे। लेकिन यूपी एसटीएफ की टीम ने गोलमाल करने वाले इन मुन्नाभाइयों को धर दबोचा।

 

STF ने 50 से ज्यादा सॉल्वर को दबोचा

यूपी में पीईटी परीक्षा के पहले दिन छात्रों को नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग सरगना, नकल कराने वाले वाले कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोगों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने यूपी के बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और नोएडा समेत अलग-अलग जिलों से ये गिरफ्तारियां की हैं। परीक्षा केंद्रों के अंदर से डिवाइस भी बरामद किए गए। पहले ही दिन दोनों पालियों में 38 सॉल्वर और ब्लूटूथ से परीक्षा दे रहे 9 परीक्षार्थी गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा फेस रिकॉग्निशन एप के जरिए 16 परीक्षार्थी पकड़े गए हैं।

ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले भी गिरफ्तार

यूपी STF की टीम ने PET परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग करने वाले मुन्नाभाई और सॉल्वर्स को धर दबोचा है। अरेस्ट किए गए सॉल्वर्स में सुजीत कुमार S/O श्याम बहादुर (उन्नाव), पंकज कुमार मौर्य S/O राम लखन मौर्य (बांदा), जितेंद्र कुमार वर्मा S/O रमेश कुमार वर्मा (वाराणसी), दीपक कुमार पटेल S/O जीतलाल पटेल (प्रतापगढ़) और अजय कुमार पटेल उर्फ गामा S/O  रामेश्वर प्रसाद (प्रयागराज) शामिल हैं। एसटीएफ ने सॉल्वर्स की तस्वीरें भी शेयर की है।

35 जिलों के 1000 से ज्यादा सेंटर पर परीक्षा

बता दें कि 28 और 29 अक्टूबर को दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए 35 जिलों में 1058 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए 20 लाख 7 हजार 553 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 24033 सीसीटीवी कैमरे और हर जिले में एडीएम स्तर के अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है। 35 एडीएम, 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1249 स्टेटिक मजिस्ट्रेट समेत कुल 80,274 कर्मचारी की ड्यूटी इस परीक्षा को सुचारु रूप से कराने के लिए लगाई गई है।

Exit mobile version