News Room Post

UP: यूपी के संभल में देवी-देवताओं की फोटो पर रखकर बेच रहा था चिकन, पुलिस पर किया हमला, तालिब हुसैन गिरफ्तार

talib chicken main

संभल। यूपी के संभल में तालिब हुसैन नाम के होटल मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तालिब पर अपने होटल में देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले पेपर पर रखकर चिकन बेचने का आरोप है। पुलिस जब सूचना पाकर उसके होटल पर पहुंची, तो उसने धारदार हथियार से हमला भी किया। पुलिस ने इस मामले में भी तालिब हुसैन पर केस दर्ज किया है। संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि तालिब के खिलाफ सीनियर सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने सोमवार को केस दर्ज कराया था। कोतवाली थाना इलाके में वो देवी-देवताओं की फोटो वाले पेपर में रखकर चिकन बेच रहा था। एसपी के मुताबिक कुछ लोगों ने उसकी शिकायत की थी।

 

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम जब जांच के लिए मौके पर पहुंची, तो उसने बड़े चाकू से हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने उस पर काबू पाया और तालिब पर आईपीसी की धारा 153-ए यानी वैमनस्य फैलाने, 295-ए यानी किसी धर्म का अपमान, 353 यानी सरकारी काम में बाधा डालने और 307 यानी हत्या की कोशिश के तहत केस दर्ज किया है। मौके से देवी-देवताओं के फोटो वाले पेपर और तालिब से चाकू बरामद किया गया है। तालिब को अब कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। तालिब के यहां देवी-देवताओं के अपमान की बात सोशल मीडिया के जरिए जंगल की आग की तरह फैली थी।

इस बीच, पुलिस के मुताबिक तालिब का होटल पहले भी कई बार विवाद में रहा है। तालिब पर पहले आरोप लगा था कि वो हिंदू धार्मिक स्थलों के बाहर नॉनवेज बेचता है। इस शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने भी कार्रवाई करते हुए उसके होटल के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया था। इसके अलावा तमाम बार ग्राहकों ने भी शिकायत की कि वो मारपीट करने लगता है। आपराधिक प्रवृत्ति के तालिब से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल गंभीर धाराओं के कारण उसे जमानत आसानी से शायद न मिले।

Exit mobile version