News Room Post

तीन तलाक कानून की वर्षगांठ पर वाराणसी में मुस्लिम महिलाएं खुश, पीएम मोदी की तस्‍वीर को बांधी राखी, खिलाई मिठाई

नई दिल्ली। तीन तलाक कानून के एक वर्ष पूरे होने पर वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाई बताते हुए सांकेतिक राखी बांधी और आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाई। तीन तलाक को लेकर महिलाओं ने कहा कि पीएम मोदी ने भाई होने का फर्ज निभाया है।

दालमंडी इलाके की मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक कानून खत्‍म होने के एक वर्ष के मौके पर पीएम मोदी की तस्‍वीर को राखी बांधकर मिठाई खिलाया। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते लोकसभा चुनाव से पूर्व मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसी व्‍यवस्‍था को खत्‍म करने का वादा किया था और सरकार गठन के बाद तीन तलाक को पूरे देश से खत्‍म कर दिया।

वहीं तीन तलाक देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का दौर शुरू होने से अब तीन तलाक का भय भी मुस्लिम महिलाओं के मन से खत्‍म हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं का काफी समय से उनको साथ मिलता रहा है।

इस वजह से पीएम के संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को मुस्लिम महिला मंच सहित कई मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के द्वारा तीन तलाक को खत्‍म करने के लिए एक वर्ष होने पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं।

Exit mobile version