News Room Post

UP: गोरखनाथ मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश, रोकने पर सुरक्षाबलों पर किया हमला, हमलावर गिरफ्तार

gorakhnath temple attacker murtaza

गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी के गोरखनाथ मंदिर में रविवार को अहमद मुर्तजा अब्बासी नाम के युवक ने जबरन घुसने की कोशिश की। रोके जाने पर उसने मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी जवानों पर हमला बोल दिया और उनकी रायफल छीनने की कोशिश की। नाकाम रहने पर धारदार हथियार से हमला किया। इससे दो जवान घायल हुए। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर ये वारदात हुई। हमले में घायल जवानों ने ही मुर्तजा को धर दबोचा। युवक भी घायल हुआ है। उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद उसके और साथियों की तलाश में गोरखनाथ मंदिर को सील कर तलाशी अभियान भी चलाया गया, लेकिन और कोई नहीं मिला।

गोरखपुर के एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में पीएसी की 20वीं बटालियन की कंपनी तैनात है। इसमें सिपाही गोपाल कुमार गौड़ और अनिल कुमार पासवान भी हैं। दोनों जवान मुख्य द्वार पर तैनात थे। शाम को साढ़े 7 बजे मंदिर के उत्तरी और पूर्वी दरवाजों को पार करके बरगदवा की तरफ से युवक आया और उसने सिपाही गोपाल से रायफल छीनने की कोशि की। इसमें नाकाम रहने पर उसने कमर में लगे दाव यानी धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिपाही अनिल ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो मुर्तजा ने उनके पैर पर दाव मार दिया। इसके बाद वो धार्मिक नारे लगाने लगा। फिर पीएसी के जवान अनुराग और अनिल ने किसी तरह उसे पकड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही शहर के सारे बड़े अफसर गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए। घायल सिपाहियों को अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी भी घायल मुर्तजा को मेडिकल कॉलेज ले गए। वारदात की जगह एक बैग मिला। इसमें लैपटॉप, अहमद मुर्तजा अब्बासी के नाम से पैन और आधार कार्ड, गोरखपुर से दिल्ली जाने का हवाई टिकट और एक दाव भी मिला है। आधार कार्ड पर नवी मुंबई के मिलेनियम टावर का पता लिखा है। मुर्तजा ने 2015 में आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की है। मुर्तजा के पिता मुनीर से भी पुलिस ने इस मामले में देर रात पूछताछ की।

Exit mobile version