News Room Post

Anju-Nasarullah Love Story: ‘मेरी बेटी को भी नसरुल्लाह के बारे में जानकारी थी और हमने.. ‘ एक इंटरव्यू में पाकिस्तान से वापस आई अंजू ने सुनाई पूरी कहानी

नई दिल्ली। 2023 में दो भारत और पाकिस्तान के बीच इधर उधर जाने वाले प्रेमी जोड़ों की धूम रही। पहले गेमिंग एप PUBG पर मिली पाकिस्तान की सीमा हैदर और नोएडा के रबुपुरा के सचिन मीणा की कहानी चर्चाओं में रही फिर सीमा पार करके पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई भारत की अंजू ने भी सारी हदें पार की। वो भी सीमा पार करके पाकिस्तान गई, अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मुलाकात की, कई दिन वहां गुजारे और वापस भारत अपने पति और बच्चों के पास लौट आई। इन दोनों की भी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।

अब अंजू अपने घर पर है। हाल ही में आजतक को दिए गए एक इंटरव्यू में अंजू ने तमाम बातों को साफ़ किया। अंजू ने साफ़ तौर पर ये कहा कि अगर उसके बच्चे उसके साथ पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं तो वो भी हिंदुस्तान में ही रहेगी। इसके साथ ही अंजू ने नसरुल्लाह को लेकर ये भी बताया कि उसकी बेटी को भी नसरुल्लाह के बारे में जानकारी थी। अंजू ने ये भी कहा कि पहले तो उसने ही नसरुल्लाह को भारत आने के लिए बोला था किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हो सका।

जब अंजू से ये पूछा गया कि उन दोनों की बातचीत कैसे शुरू हुई तो उसने बताया कि फेसबुक पर नसरुल्लाह की तरफ से ही रिक्वेस्ट भेजी गई थी। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था। इसके बाद अंजू ने खुद नसरुल्लाह से उसका नंबर मांगा। शुरू में एक हफ्ते तक दोनों स्वास्थ्य को लेकर बातचीत करते रहे फिर अंजू ने नसरुल्लाह को इलाज के लिए भारत आने को कहा.. इस तरह बात करते करते दोनों के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता कायम हो गया था। फिर धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में कब बदल गई अंजू को पता भी नही चला। अंजू ने बताया कि उन दोनों ने एक दूसरे से मिलने का प्लान बनाया था। मेरी 15 साल की बेटी को भी हमारे रिश्ते के बारे में जानकारी थी

Exit mobile version