नई दिल्ली। 2023 में दो भारत और पाकिस्तान के बीच इधर उधर जाने वाले प्रेमी जोड़ों की धूम रही। पहले गेमिंग एप PUBG पर मिली पाकिस्तान की सीमा हैदर और नोएडा के रबुपुरा के सचिन मीणा की कहानी चर्चाओं में रही फिर सीमा पार करके पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई भारत की अंजू ने भी सारी हदें पार की। वो भी सीमा पार करके पाकिस्तान गई, अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मुलाकात की, कई दिन वहां गुजारे और वापस भारत अपने पति और बच्चों के पास लौट आई। इन दोनों की भी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।
अब अंजू अपने घर पर है। हाल ही में आजतक को दिए गए एक इंटरव्यू में अंजू ने तमाम बातों को साफ़ किया। अंजू ने साफ़ तौर पर ये कहा कि अगर उसके बच्चे उसके साथ पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं तो वो भी हिंदुस्तान में ही रहेगी। इसके साथ ही अंजू ने नसरुल्लाह को लेकर ये भी बताया कि उसकी बेटी को भी नसरुल्लाह के बारे में जानकारी थी। अंजू ने ये भी कहा कि पहले तो उसने ही नसरुल्लाह को भारत आने के लिए बोला था किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हो सका।
पाकिस्तान से भारत वापस लौटीं अंजू ने ‘आजतक’ से खास बातचीत की. अपने पाकिस्तान के एक्सपीरियंस और अगले प्लान के बारे में अंजू ने खुलकर बात की.
शुरू से अब तक की उन्होंने अपनी कहानी बताई. इस दौरान उन्होंने अरविंद और नसरुल्लाह दोनों को अपना पति बताया. कहा कि मैं दोनों की बीवी हूं.… pic.twitter.com/lK9Ax5VusL
— AajTak (@aajtak) December 26, 2023
जब अंजू से ये पूछा गया कि उन दोनों की बातचीत कैसे शुरू हुई तो उसने बताया कि फेसबुक पर नसरुल्लाह की तरफ से ही रिक्वेस्ट भेजी गई थी। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था। इसके बाद अंजू ने खुद नसरुल्लाह से उसका नंबर मांगा। शुरू में एक हफ्ते तक दोनों स्वास्थ्य को लेकर बातचीत करते रहे फिर अंजू ने नसरुल्लाह को इलाज के लिए भारत आने को कहा.. इस तरह बात करते करते दोनों के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता कायम हो गया था। फिर धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में कब बदल गई अंजू को पता भी नही चला। अंजू ने बताया कि उन दोनों ने एक दूसरे से मिलने का प्लान बनाया था। मेरी 15 साल की बेटी को भी हमारे रिश्ते के बारे में जानकारी थी