News Room Post

“मेरे हिन्दू भाइयों एवम बहनों! मैं उद्धव बालासाहेब ठाकरे हूँ”, उद्धव के बदले अवतार से घबराई कांग्रेस

uddhav thackeray

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे इन दोनों एकदम नए रंग  में हैं। उन्होंने एक बार फिर से हिंदुत्व का चोला पहन लिया है। बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एक सभा को खास अंदाज में संबोधित किया।उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण की शुरूआत हिंदू भाईयों और बहनों के साथ की।उन्होंने यह भी आगे कहा कि हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा।

उद्धव ने बाला साहब ठाकरे का नाम लिया और उनकी विरासत को आगे ले जाने की बात कही। उद्धव ने कहा “मैं जिम्मेदारी से कभी नहीं भागूंगा। मैं सिर्फ उद्धव ठाकरे नहीं बल्कि उद्धव बाला साहेब ठाकरे हूं। मैंने उन लोगों के साथ जाने का फैसला लिया, जिनके खिलाफ हमने 25 साल तक लड़ाई लड़ी।”

उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे पर वार भी किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपना भगवा झंडा नहीं बदला। मेरा रंग अंदर और बाहर दोनों समान है

उधर सत्ता में आने के बाद उद्धव ठाकरे के इस हिंदुत्ववादी अवतार से कांग्रेस बेचैन हो उठी है। उसे अपना वोट बैंक दरकता मालूम हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने उद्धव को ऐसे बयान से बचने की सलाह दी है।

Exit mobile version