नई दिल्ली। भाजपा ने राज्यसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश से 8 सीट हैं जबकि उत्तराखंड से एक सीट पर चुनाव होना है। इसको लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी की के केंद्रीय चुनाव सिमित ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में होने वाले आगामी द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव 2020 के लिए 9 नामों को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
भाजपा की तरफ से उत्तर प्रदेश के लिए जिन 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है उनमें हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दूबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बी एल वर्मा, सीमा द्विवेदी के नाम शामिल हैं।
जबकि भाजपा की तरफ से उत्तराखंड के लिए नरेश बंसल को उम्मीदवार बनाया गया है।