News Room Post

कोरोना काल में आरोग्य सेतु के लिए अजय देवगन बने ‘बॉडीगार्ड’, पीएम मोदी ने किया Share

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में आरोग्य सेतु नाम का ऐप लॉन्च किया है। अब इसके प्रचार के लिए केंद्र सरकार ने बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का सहारा लिया है। अजय देवगन ने आरोग्य सेतु के लिए एक विज्ञापन किया है, जिसमें वह डबल रोल में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस ऐप को करोड़ों को डाउनलॉड कर चुके हैं।

अजय देवगन ने हर किसी से सरकार की इस मुहिम में उनका साथ देने और आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है। वीडियो में अजय एक्सरसाइज कर रहे हैं, तभी एक शख्स उन से मिलता है और खुद को उनका बॉडीगार्ड बताता है। वो कहता है कि वो उनका निजी बॉडीगार्ड है जो कोरोना से रक्षा करेगा। खुद अजय देवगन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जिन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए हर किसी के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड बनाया है। ट्विटर पर इस समय #SetuMeraBodyguard ट्रेंड कर रहा है और इस वीडियो के जरिए हर किसी को आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने की नसीहत दी जा रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजय देवगन की इस वीडियो को रीट्वीट किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बहुत खूब अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमें, हमारे परिवार और हमारे देश को सुरक्षित रखता है. इस ऐप को डाउनलोड करें और कोरोना के खिलाफ छिड़ी इस जंग को और मजबूत कीजिए।

Exit mobile version