News Room Post

Gujarat Election: जनसभा में 2 मिनट लेट पहुंचे थे नरेंद्र मोदी, बताई वजह तो बजने लगीं तालियां, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा पीएम ने

PM MODI

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Election) का बिगुल बज चुका है। 182 विधानसभा वाली सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है ऐसे में सभी सभी राजनीतिक दलों ने जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है। राज्य (गुजरात) में राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए राजनीतिक दलों ने चुनावी वादों की भी झड़ी लगा दी है। गुजरात में होने जा रहे चुनाव में इस बार दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है जिसके बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव से पहले लोगों को अपने पक्ष में लाने के लिए पार्टी दिग्गजों से रैलियां करवा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पार्टी के लिए बिना रुके मैराथन रैली कर रहे हैं। बीते दिन रविवार (27 नवंबर) को पीएम मोदी नेत्रंग में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी अपने निश्चित समय से कुछ मिनट लेट पहुंचे थे। मंच पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने जब बोलना शुरू किया तो उन्होंने वजह भी बताई की आखिर वो लेट क्यों हुए। पीएम मोदी जनसभा में लेट आने की जो वजह बताते हैं उसे सुनने के बाद वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं तो आखिर क्या कहा ऐसा पीएम मोदी ने आइए बताते हैं आपको…

इस वजह से आने में मुझे हुई देरी- पीएम मोदी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी जनसभा में अपने लेट आने की वजह बताते हुए कहते हैं कि मैं यहां 2 मिनट लेट हो गया आने में क्योंकि मुझे गुजरात के दो आदिवासी भाइयों से मिलना था। पीएम मोदी उन 2 भाइयों के बारे में बताते हुए कहते हैं कि उन दोनों भाइयों का नाम अवि और जय है। अवि नौवीं कक्षा का छात्र है जबकि जय छठी कक्षा में पढ़ता है। दोनों के माता-पिता की 6 साल पहले मौत हो गई थी। जब ये घटना घटी अवि 8 साल का था और उसका छोटा भाई 2 साल का था। दोनों अपने दम पर ही अपनी जिंदगी गुजार रहे थे जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने सीआर पाटिल के सहारे उनके लिए घर, पंखा, कंप्यूटर, टीवी, तमाम सुविधाओं की व्यवस्था करवाई। आज जब मैं उन बच्चों से मिलने पहुंचा तो दोनों में से एक ने मुझे बताया कि वह कलेक्टर बनना चाहता है और दूसरा कहता है कि वो इंजीनियर बनेगा।


जैसे ही मोदी अपने लेट आने की ये वजह बताते हैं वहां मौजूद लोग उनके इस काम के लिए तालियां बजाने लगते हैं। पीएम मोदी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। आपको बता दें, गुजरात में आगामी 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कराया जाएगा। 182 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे इस चुनाव के पहले चरण में सीटों पर मतदाता अपना मत का इस्तेमाल करेंगे। वहीं, दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।

Exit mobile version