News Room Post

कृषि आंदोलन पर बोले नरेंद्र तोमर, कहा- किसानों से बात कर चाहते है समाधान

tomar

नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Agricultural laws) के खिलाफ देश में किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmer Protest) आज 16वें दिन भी जारी है। किसान अभी भी अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। ऐसे में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Tomar)ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों से बात करना चाहती है जिससे उनकी समस्याओं का समाधान निकल सके।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान यूनियन के साथ छह दौर की बातचीत हुई। सरकार का लगातार आग्रह था कि कानून के वो कौन से प्रावधान हैं जिन पर किसान को आपत्ति है, कई दौर की बातचीत में ये संभव नहीं हो सका।

हमारा प्रस्ताव उनके (किसानों) पास है, उन्होंने इस पर चर्चा की लेकिन हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला है। हमें मीडिया के माध्यम से पता चला कि उन्होंने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। कल मैंने कहा था कि अगर वे चाहते हैं, तो हम निश्चित रूप से प्रस्ताव के बारे में बात कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमें उनसे बातचीत का प्रस्ताव मिलना बाकी है। जैसे ही हमें उनसे प्रस्ताव मिलेगा हम तैयार हैं।

Exit mobile version