News Room Post

Naseeruddin Shah: नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान से बिफरे नसीरुद्दीन, कहा- हमें अब पाकिस्तान….!!

नई दिल्ली। किसी न किसी मसले को लेकर सुर्खियों में रहने बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह  ने एनडीटीवी को दिए अपने इंटरव्यू में नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के संदर्भ में कि, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करना चाहूंगा कि वे लोगों के जेहन में अच्छी बातें डालें। अभिनेता ने आगे कहा कि पीएम मोदी जिन नफरत फैलाने वालों को फॉलो करते हैं, उन्हें अब इसके लिए कुछ करना होगा। इस जहर को बढ़ने से हमें रोकना होगा। वहीं, बीजेपी द्वारा जिस तरह नूपुर को मामूली बताया जा रहा है, उस पर अभिनेता ने कहा कि नूपुर कोई मामूली महिला नहीं हैं, बल्कि वह एक राष्ट्रिय प्रवक्ता हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ऐसी कोई भी घटना याद नहीं है, जब किसी मुस्लिम ने किसी हिंदी देवी देवताओं के बारे में इस तरह की टिप्पणी की हो। उधर, जब अभिनेता से नूपुर को जान से मारने की धमकी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसा करने वाले सभी लोगों के कृत्यों की आलोचना करता हूं।

उन्होंने कहा कि आप देखिए आज की तारीख में पाकिस्तान और अफगानिस्तान सरीखे मुल्कों की क्या स्थिति है। हमें उन देशों का बिल्कुल भी अनुसरण नहीं करना चाहिए। अभिनेता ने कहा कि नफरत को पैदा किया जाता है और यह तब और ज्यादा भड़काऊ हो जाता है, जब हम किसी विरोधी दृष्टिकोण का सामना करते हैं। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा। वहीं, जब इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या इस मसले पर बॉलीवृड को बोलना चाहिए, क्योंकि अभी तक बॉलीवुड की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं उस स्थिति में नहीं हूं। मुझे लगता है कि मेरे पास खोने के लिए बहुत कुछ है। आपको बता दें कि बीते दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में विवादित बयान दे दिया था, जिसके बाद विशेष समुदाय के लोगों में रोष भी देखने को मिला था और यह रोष हमें उस वक्त हिंसा में तब्दील होते हुए भी दिखा, जब प्रधानमंत्री समेत राष्ट्रपति कानपुर में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे।

हालांकि, जहां एक तरफ कानपुर हिंसा में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है, तो वहीं दूसरी बीजेपी ने बीते दिनों नूपुर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा मामला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप रहिए। न्यूज रूम पोस्ट .कॉम

Exit mobile version