नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट में जारी सुनवाई के बीच आज राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। महिला आयोग ने जांच अथॉरिटी से सभी रिपोर्ट मांगी हैं और प्रदर्शनकारी डाक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स से बात करते हुए उनको आश्वासन दिया है।
#WATCH कोलकाता: दिल्ली राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) की सदस्य डेलिना खांडुप ने कहा, "हमने अथोरिटी और छात्रों के प्रतिनिधि से भी बात की है। अथोरिटी ने छात्रों की मांग को पूरा करने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है… हम जांच कर रहे हैं और आप हमें जांच करने में सहयोग कीजिए। हमने अथोरिटी… https://t.co/Y6j4WSl0pT pic.twitter.com/VKDGYJCc5W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2024
आयोग की सदस्य डेलिना खांडुप ने कहा कि हमने अथॉरिटी और डाक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स के प्रतिनिधि से बात की है। हमने उनसे कहा है कि आप हमें जांच करने में सहयोग कीजिए। अथॉरिटी ने डाक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स की मांग को पूरा करने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है। हमने अथारिटी से सभी रिपोर्ट मांगी है और वे हमसे साझा करेंगे। पुलिस ने अपनी अब तक की जांच रिपोर्ट कल ही भेजी है। हम आज फिर से उसे स्टडी करेंगे। इस पूरे केस की फोरेंसिक रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है, इसमें थोड़ा समय लगेगा। मैंने कल पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की है।
VIDEO | "There's no law and order in West Bengal. Women are being tortured and even doctors have not been spared. The matter should be handed over to the CBI. Despite being a woman CM, Mamata Banerjee has failed to provide safety for women," says BJP leader Shahnawaz Hussain… pic.twitter.com/ylBQjMDxHo
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2024
दूसरी तरफ बीजेपी ने इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और यहां तक कि ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टरों को भी नहीं बख्शा गया है। इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए। एक महिला सीएम होने के बावजूद, ममता बनर्जी महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही हैं।
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital incident | Delhi: BJP leader Shehzad Poonawalla says, "What has happened in West Bengal under the watch of Mamata Banerjee and the TMC government is nothing short of Nirbhaya Part 2. It is evident now that this was not a rape, it was a… pic.twitter.com/jMFYywebuQ
— ANI (@ANI) August 13, 2024
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हुआ वह निर्भया पार्ट 2 से कम नहीं है। सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि यह दुष्कर्म नहीं था, यह सामूहिक दुष्कर्म था, लेकिन केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों को टीएमसी से जुड़े होने के कारण बचाया जा रहा है।