newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NCW Team Reached RG Kar Medical College: राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पहुंची आरजी कर मेडिकल कॉलेज, अथॉरिटी से मांगी रिपोर्ट, बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

NCW Team Reached RG Kar Medical College : बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक महिला सीएम होने के बावजूद, ममता बनर्जी महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही हैं। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हुआ वह निर्भया पार्ट 2 से कम नहीं है।

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट में जारी सुनवाई के बीच आज राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। महिला आयोग ने जांच अथॉरिटी से सभी रिपोर्ट मांगी हैं और प्रदर्शनकारी डाक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स से बात करते हुए उनको आश्वासन दिया है।

आयोग की सदस्य डेलिना खांडुप ने कहा कि हमने अथॉरिटी और डाक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स के प्रतिनिधि से बात की है। हमने उनसे कहा है कि आप हमें जांच करने में सहयोग कीजिए। अथॉरिटी ने डाक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स की मांग को पूरा करने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है। हमने अथारिटी से सभी रिपोर्ट मांगी है और वे हमसे साझा करेंगे। पुलिस ने अपनी अब तक की जांच रिपोर्ट कल ही भेजी है। हम आज फिर से उसे स्टडी करेंगे। इस पूरे केस की फोरेंसिक रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है, इसमें थोड़ा समय लगेगा। मैंने कल पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की है।

दूसरी तरफ बीजेपी ने इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और यहां तक कि ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टरों को भी नहीं बख्शा गया है। इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए। एक महिला सीएम होने के बावजूद, ममता बनर्जी महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही हैं।

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हुआ वह निर्भया पार्ट 2 से कम नहीं है। सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि यह दुष्कर्म नहीं था, यह सामूहिक दुष्कर्म था, लेकिन केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों को टीएमसी से जुड़े होने के कारण बचाया जा रहा है।