News Room Post

Navjot Singh Sidhu: खतरे में नवजोत सिद्धू!, छत में दिखा कंबल लपेटे अंजान शख्स, कांग्रेस नेता ने DGP को दी शिकायत

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इसी महीने 1 अप्रैल को 10 महीने की जेल की सजा काटकर बाहर आए हैं। बीते साल सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट ने रोडरेज मामले में सिद्धू को 19 मई को एक साल की सजा सुनाई थी। हालांकि जेल में बंद कांग्रेस नेता के अच्छे व्यवहार के चलते 1 साल की सजा में से 2 महीने कम कर दिए गए और 10 महीनों में ही उन्हें रिहा कर दिया गया। अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की जान खतरे में है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर कहा है कि आज उनके पटियाला वाले घर में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। उस अंजान शख्स ने शरीर पर ग्रे कलर का कंबल लपेटा हुआ है। फिलहाल उन्होंने इस मामले में पंजाब पुलिस के डीजीपी से बात की है साथ ही एसएसपी (SSP) पटियाला को भी जानकारी दी है।

पंजाब के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता सिद्धू ने जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने लिखा है, ‘मेरे घर (पटियाला वाला) में आज एक संदिग्ध नजर आया। सुबह के करीब 7 बजे थे। जब मेरे घर में काम करने वाले वालों ने उस शख्स को देखकर आवाज लगाई और अलार्म बजााया तो वो वहां से भाग निकला। शख्स ने कंबल लपेटा हुआ था’। अपने ट्वीट में आगे सिद्धू ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर भी हमला किया और कहा, ‘इस तरह से मेरी सुरक्षा में चूक करके मुझे पंजाब के लिए आवाज उठाने से नहीं रोका जा सकेगा’।

कांग्रेस नेता की पत्नी भी दे चुकी है सीएम मान को चेतावनी

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कुछ समय पहले ही अपने पति की सुरक्षा कम किए जाने के मामले में पंजाब सरकार पर निशाना साधा था। नवजोत कौर ने कहा था कि अगर उनके पति (नवजोत सिंह सिद्धू) को किसी तरह का नुकसान होता है या किसी तरह की हानि उन्हें होती है तो इसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी। पंजाब सरकार ने सिद्धू की सुरक्षा कम कर उन्हें खतरे में डालने का काम किया है वो भी उस वक्त जब लॉरेंस बिश्नोई के एक बयान में उनका जिक्र हुआ है।

Exit mobile version