नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इसी महीने 1 अप्रैल को 10 महीने की जेल की सजा काटकर बाहर आए हैं। बीते साल सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट ने रोडरेज मामले में सिद्धू को 19 मई को एक साल की सजा सुनाई थी। हालांकि जेल में बंद कांग्रेस नेता के अच्छे व्यवहार के चलते 1 साल की सजा में से 2 महीने कम कर दिए गए और 10 महीनों में ही उन्हें रिहा कर दिया गया। अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की जान खतरे में है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर कहा है कि आज उनके पटियाला वाले घर में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। उस अंजान शख्स ने शरीर पर ग्रे कलर का कंबल लपेटा हुआ है। फिलहाल उन्होंने इस मामले में पंजाब पुलिस के डीजीपी से बात की है साथ ही एसएसपी (SSP) पटियाला को भी जानकारी दी है।
पंजाब के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता सिद्धू ने जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने लिखा है, ‘मेरे घर (पटियाला वाला) में आज एक संदिग्ध नजर आया। सुबह के करीब 7 बजे थे। जब मेरे घर में काम करने वाले वालों ने उस शख्स को देखकर आवाज लगाई और अलार्म बजााया तो वो वहां से भाग निकला। शख्स ने कंबल लपेटा हुआ था’। अपने ट्वीट में आगे सिद्धू ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर भी हमला किया और कहा, ‘इस तरह से मेरी सुरक्षा में चूक करके मुझे पंजाब के लिए आवाज उठाने से नहीं रोका जा सकेगा’।
Today on the terrace of my residence an unknown suspicious character wrapped in grey blanket was noticed around 7:00 PM , the moment my servant went out raised the alarm and called for help , he immediately ran and escaped.
Have spoken to @DGPPunjabPolice and SSP Patiala has…
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 16, 2023
कांग्रेस नेता की पत्नी भी दे चुकी है सीएम मान को चेतावनी
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कुछ समय पहले ही अपने पति की सुरक्षा कम किए जाने के मामले में पंजाब सरकार पर निशाना साधा था। नवजोत कौर ने कहा था कि अगर उनके पति (नवजोत सिंह सिद्धू) को किसी तरह का नुकसान होता है या किसी तरह की हानि उन्हें होती है तो इसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी। पंजाब सरकार ने सिद्धू की सुरक्षा कम कर उन्हें खतरे में डालने का काम किया है वो भी उस वक्त जब लॉरेंस बिश्नोई के एक बयान में उनका जिक्र हुआ है।
Hon’bl CM, Punjab. My husband is a leader with mass following.Because of his love for Punjab he is travelling day and night. You have pruned his security despite the fact that he was mentioned in a speech of Lawrence Bishnoi. You will be directly responsible for any harm 1/2 pic.twitter.com/RJKGd2Erfy
— DR NAVJOT SIDHU (@DrDrnavjotsidhu) April 10, 2023