News Room Post

Navjot Singh Sidhu: जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से होंगे मुखातिब

नई दिल्ली। तीन दशक पुराने मामले में कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से एक साल की सजा काटकर रिहा हुए। जेल से बाहर आए सिद्धू का उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। किसी ने उन्हें फूलों की माला पहनाई, तो किसी ने सिद्धू जिंदाबाद के नारे लगाए, तो किसी ने उनकी शान में कसीदे पढ़े, तो किसी ने उनके ऊपर फूलों की बारिश भी की। सिद्धू जेल से बाहर आए, तो मीडियाकर्मियों ने भी उन्हें घेर लिया। मुख्तलिफ सवालों के सैलाब में सिद्धू को सराबोर कर दिया। वहीं, सिद्धू ने सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। कभी राहुल गांधी को आधुनिक युग का क्रांतिकारी बताया, तो कभी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा, तो कभी संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया, तो कभी अपनी वीरता को शब्दों में बयां किया।

खैर, ऐसी स्थिति में जब पंजाब में कांग्रेस की हालत पस्त हो चुकी है, तो पूरी उम्मीद है कि सिद्धू की एंट्री पंजाब की कांग्रेस इकाई में नई जान फूंकेगी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सियासी पिच पर सिद्धू किस अवतार में नजर आते हैं। इस पर तो सभी की निगाहें टिकी ही रहेंगी, लेकिन उससे पहले उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, खबर है कि कल यानी की रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर उनके परिजनों से मिलने जाएंगे।

संभवत : नवजोत सिंह दिवंगत सिंगर मूसेवाला के पिता से मिलेंगे। उनका हाल चाल जानेंगे। सिद्धू के मूसेवाला से पारिवारिक रिश्ते रहे हैं, लेकिन गत वर्ष मूसेवाला की  लॉरेंश बिश्नोई गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ध्यान रहे कि मूसेवाला की हत्या से पहले पंजाब की आप सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में भी कटौती की गई थी, जिसे लेकर कांग्रेस आप पर हमलावर भी हुई थी। कई मर्तबा सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सीएम मान के आवास के बाहर अपने बेटे के इंसाफ के लिए धरना भी दे चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर लौटा दिया गया है। कार्रवाई की दिशा में अब तक कुछ भी नहीं किया गया है।

वहीं, बीते दिनों पंजाब में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान भी बलकौर सिंह शामिल हुए थे। राहुल ने बलकौर सिंह को गले लगाया था। ध्यान दें कि मूसेवाला कांग्रेस की टिकट पर चुनाव भी लड़े थे लेकिन वो पराजित हुए। बहरहाल, अब जब कल नवजोत सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता से मिलने जा रहे हैं, तो दोनों के बीच किन मुद्दों पर वार्ता होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version