News Room Post

Manipur Violence: NDA की सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस ने बीरेन सरकार को दिया झटका, वापस लिया समर्थन

n biren singh

नई दिल्ली। हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर से खबर है कि एनडीए की सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस ने बीरेन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। वर्तमान में मणिपुर विधानसभा में कुकी समुदाय के दो विधायक हैं। बता दें कि कुकी पीपुलस्स अलायंस ने बीरेन सिंह सरकार से अपना समर्थन ऐसे वक्त में वापस लिया है, जब पिछले ढाई माह से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है। अब तक इस हिंसा में अब तक 160 से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं, तो वहीं कई घायल भी हो चुके हैं। वहीं, बीते दिनों हिंसाग्रस्त राज्य से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ पुरुष दो महिलाओं को नग्न कर उनसे परेड कराते हुए नजर आ रहे हैं। इस कुकृत्य में संलिप्त सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि मणिपुर पिछले ढाई माह से हिंसा की आग में झुलस रहा है। दरअसल, मैतई समुदाय की ओर से आरक्षण की मांग की जा रही है, जिसका कुकी समुदाय विरोध कर रहे हैं।  बीते दिनों कोर्ट ने  भी मैतई समुदाय को आरक्षण देने की दिशा में कदम उठाया था, जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच शुरू हुआ विरोध का सिलसिला हिंसा का रूप धारण कर गया। जिसे लेकर राजनीति भी जारी है।  विपक्षी दल इसे लेकर केंद्र पर हमलावर हैं।

बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मणिपुर गए थे, लेकिन उन्हें सुरक्षा का हवाला देकर हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने से रोक दिया गया था। इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से ही हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया था और पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया था।

Exit mobile version