News Room Post

Delhi Corona: कोरोना को लेकर स्कूलों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइंस, जानिए क्या है नए-निर्देश

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले एक बार फिर से अपना सिर उठाने लगे हैं। हर दिन के साथ सामने आ रहे वायरस नए मामले माथे पर चिंता की शिकन बढ़ा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। ऐसे में सरकार भी इसे लेकर सख्त हो गई है। इसी क्रम में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बीते दिन शुक्रवार को स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की। अगर आप भी दिल्ली के रहने वाले हैं और आपके बच्चे स्कूल में पड़ने जाते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम इस खबर में आपको बताएंगे उन गाइडलाइंस के बारे में जो सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के लिए जारी किए हैं। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने स्कूलों में कोरोना से निपटने के लिए जो गाइडलाइन जारी की हैं। उनमें ये बातें कही गई है…

  1. स्टूडेंट्स और कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग (Thermal Scanning) के स्कूल परिसर में एंट्री नहीं करने दी जाएगी।
  2. एंट्री और एग्जिट के समय भीड़ न होने पाए।
  3. बच्चों में अगर कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हैं तो उन्हें स्कूल न भेजें।
  4. टीचर भी रोज छात्रों से ये पूछेंगे कि उनमें या उनके परिवार के किसी सदस्य में कोरोना के कोई लक्षण तो नहीं हैं।
  5. छात्रों से ये कहा गया है कि वो अपना खाना, किताबें या स्टेशनरी का सामान दूसरे लोगों के साथ साझा न करें।
  6. स्कूलों में भी क्वारंटीन रूम बनाए जाएंगे, जिससे कि वायरस का लक्षण मिलने पर छात्रों को दूसरे बच्चों से दूर रखा जा सके।
  7. वायरस की सूचना प्रिंसिपल तुरंत जोनल अफसरों को देंगे।
  8. जिस विंग में कोविड का कोई मामला मिलता है तो उस क्षेत्र को अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा।
  9. उस क्षेत्र में किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी।
  10. स्कूल में सभी उचित तरीके से मास्क पहना पड़ेगा।
  11. वॉश बेसिन और पानी का पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
  12. कॉमन एरिया और क्लासरूम जैसी जगहों को बार-बार सैनिटाइज किया जाए।

अस्पताल में भर्ती रेट 2% से कम

राजधानी दिल्ली में कोविड के मामले भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है। 10 अप्रैल को वायरस के 608 केस थे और 17 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए। एडमिशन रेट 2.80% था। गुरुवार को कोरोना के 965 केस सामने आए, लेकिन भर्ती रेट 1.91% रहा।

Exit mobile version