News Room Post

Letter Bomb On Kejriwal: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल पर फिर फोड़ा लेटर बम, फर्नीचर से क्रॉकरी तक खरीदने का किया दावा

दिल्ली की मंडोली जेल में कैद सुकेश चंद्रशेखर ने ताजा चिट्ठी लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को भेजी है। इस चिट्ठी में सुकेश ने दावा किया है कि उसने केजरीवाल के बंगले के लिए क्रॉकरी से लेकर फर्नीचर तक खरीदकर दिए हैं। महाठग ने एलजी से केजरीवाल के आवास को बनाने में हुए खर्च की जांच कराने की मांग की है।

kejriwal and conman sukesh chandrashekhar

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में एक और चिट्ठी बम फोड़ा है। दिल्ली की मंडोली जेल में कैद सुकेश चंद्रशेखर ने ताजा चिट्ठी लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को भेजी है। इस चिट्ठी में सुकेश ने दावा किया है कि उसने केजरीवाल के बंगले के लिए क्रॉकरी से लेकर फर्नीचर तक खरीदकर दिए हैं। महाठग ने एलजी से केजरीवाल के आवास को बनाने में हुए खर्च की जांच कराने की मांग की है। उसने अपने दावे के समर्थन में वाट्सएप चैट भी देने की बात कही है। सुकेश इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पर रुपए लेने से लेकर तमाम आरोप लगाने वाली चिट्ठियां लेफ्टिनेंट गवर्नर को जेल से भेज चुका है।

अपनी ताजा चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर का दावा है कि सीएम के बंगले में लगे फर्नीचर को उसने खुद पसंद किया। उनके फोटो वाट्सएप और फेसटाइम चैट से केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को भेजे। महाठग सुकेश ने लिखा है कि विजनायर 12 सीट वाली डाइनिंग टेबल 45 लाख की है। उसका रंग ऑलिव ग्रीन है। वहीं, 34 लाख कीमत की विजनायर की ही ड्रेसिंग टेबल केजरीवाल और उनके बच्चों के कमरे में है। सुकेश ने दावा किया है कि केजरीवाल के बंगले में विजनायर के 7 आइने लगे हैं। इनकी कीमत 18 लाख है। 30 पीस रग्स, बेडस्प्रेड्स और तकिए 28 लाख के खरीदे गए। वहीं, 45 लाख की 3 दीवार घड़ियां भी खरीदी गईं। ये पामराई ब्रांड की हैं। महाठग सुकेश ने ये दावा भी किया है कि केजरीवाल ने साउथ के एक ज्वेलर से 90 लाख की चांदी की क्रॉकरी मंगाई। इसके बदले उसे करोल बाग प्रोजेक्ट में घर दिया।

सुकेश का दावा है कि केजरीवाल के बंगले के लिए उसने खुद मुंबई और दिल्ली से फर्नीचर खरीदे। ये सब फ्रांस और इटली से इंपोर्ट किए गए। महाठग ने एलजी को भेजी चिट्ठी में दावा किया है कि उसकी कंपनी न्यू एक्सप्रेस पोस्ट एंड एलएस फिशरीज ने सभी चीजों का पेमेंट किया और उसके रिकॉर्ड वो जांच एजेंसी को दे सकता है। सुकेश चंद्रशेखर का दावा है कि सारा फर्नीचर पहले केजरीवाल के दफ्तर भेजा था। जहां से ऋषभ शेट्टी नाम के कर्मचारी उसे सीएम के बंगले ले गया। सुकेश के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने चेन्नई में उसके घर में फर्नीचर देखे थे। जिनकी फोटो खींचकर केजरीवाल को भेजी थी। जिसके बाद केजरीवाल उसे इसी तरह के फर्नीचर दिलाने का दबाव डालने लगे।

Exit mobile version