News Room Post

यूपी में बना नया रिकॉर्ड, कोरोना से रिकवरी का रेट 59 फीसदी पहुंचा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोरोना से प्रभावित लोगों के ठीक होने की दर में शानदार बढ़ोतरी हुई है। योगी सरकार की कोशिशों से  तेजी से कोरोना पीड़ित ठीक हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि अब तक कुल 4462 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।

कोरोनावायरस से अब तक प्रदेश में 204 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट लगभग 59 % चल रहा है।

प्रदेश में तेजी से टेस्ट भी हो रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जा सके। शुक्रवार को राज्य में 8659 सैंपल की टेस्टिंग हुई और 9091 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए।

यूपी अपनी टेस्टिंग क्षमता को लगातार लगातार बढ़ा रहा है। शुक्रवार को टेस्टिंग के लिए 5-5 सैंपल के 667 पूल लगाए गए जबकि 10-10 सैंपल वाले 55 पूल लगाए गए। 5 सैंपल वाले पूल में 102 पूल पॉजिटिव पाए गए जबकि 10 सैंपल वाले पूल में से 8 पॉजिटिव पाए गए।

Exit mobile version