News Room Post

Seema Haider News: सचिन-सीमा की लव स्टोरी में आया नया ट्विस्ट, बीड़ी को लेकर होती थी फाइट, मकान मालिक का चौंकाने वाला खुलासा

Seema Haider News: बताया रहा है कि दोनों के बीच मारपीट भी हुआ करती थी। इसकी वजह है कि सीमा हैदर की बीड़ी पीना। सीमा हैदर को बीड़ी पीने की आदत थी। पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा की ये आदत नहीं छूट पाई। जिसको लेकर सचिन ने कई बार सीमा को बीड़ी पीने से मना भी करता था।

Seema Haider

नई दिल्ली। सरहद पार कर अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए भारत आई सीमा हैदर इस वक्त हर जगह सुर्खियों में है। वहीं सीमा हैदर को लेकर केंद्रीय एजेंसियां भी लगातार शिकंजा कसे हुए है। सीमा हैदर को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि जासूस तो नहीं है। इसको लेकर यूपी एटीएस ने तीन दिन लगातार सीमा और सचिन के परिवारवालों से पूछताछ की। जिसमें सीमा ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। सीमा ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने सचिन से नेपाल के एक मंदिर में शादी की थी। सीमा हैदर लगातार दावा कर रही है कि वो सचिन मीणा से बेइंतहा मोहब्बत करती है। लेकिन दोनों की प्रेम कहानी अब किसी फिल्मी स्टोरी से कम होते हुए नहीं दिखाई दे रही है, क्योंकि सचिन-सीमा की प्रेम कहानी के बीच एक नया ट्विस्ट आ गया है। इसका खुलासा मकान मालिक ने किया है जहां सीमा-सचिन के नोएडा के अंबेडकर में किराए के मकान में रहते थे।

बताया रहा है कि दोनों के बीच मारपीट भी हुआ करती थी। इसकी वजह है कि सीमा हैदर की बीड़ी पीना। सीमा हैदर को बीड़ी पीने की आदत थी। पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा की ये आदत नहीं छूट पाई। जिसको लेकर सचिन ने कई बार सीमा को बीड़ी पीने से मना भी करता था। सचिन सीमा की इस आदत से भी परेशान था। कई दफा इसको लेकर दोनों के बीच अनबन भी होती थी।

मकान मालिक ने दावा किया है कि सचिन उसको मारता भी था। दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हुए। इसके अलावा कई बार चुपके-चुपके बीड़ी भी पिया करती थी। सचिन ने सीमा को कई बार समझाने की कोशिश भी की थी। लेकिन सीमा के नहीं मानने पर सचिन उसको पीटता था। हालांकि सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल ने इस आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

इसी बीच अचानक देर रात सीमा हैदर और सचिन मीणा की तबीयत बिगड़ गई है। घर पर ही सीमा हैदर को ड्रिप लगाई गई है और घर में ही दोनों की देखरेख की जा रही है। बता दें कि इससे पहले कल दोनों की शादी की पहली फोटो सामने आई थी। जिसमें सचिन कोट पैंट और सीमा हैदर लाल रंग के दुल्हन जोड़े में नजर आई थी।

Exit mobile version