नई दिल्ली। NIA इस वक्त एक्शन में बना हुआ है। अब जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की छापेमारी हो रही है। कहा जा रहा है कि आतंकी फंडिंग (Terror Funding Case) के खिलाफ NIA का ये एक्शन हो रहा है।
बता दें, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर में जिन जगहों पर हो रही है उनमें कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां शामिल हैं। कहा ये भी जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने टेरर फंडिंग को लेकर हुर्रियत नेता काजी यासिर और जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट के घरों पर भी छापेमारी (NIA Raids) की है।
अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर): प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों और सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। pic.twitter.com/wXqvGYPwKl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल 21 जून 2022 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया था। इसके बाद दिसंबर महीने में 23 तारीख को जम्मू और कश्मीर में कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर समेत 14 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था।
ये चीजें हुई थी बरामद
जांच एजेंसी को उस वक्त तलाशी अभियान में कई चीजें जैसे सिम कार्ड, डिजिटल स्टोरेज डिवाइस, डिजिटल डिवाइस बरामद हुए थे। वहीं, अब एक बार फिर NIA एक्शन मोड में आ गया है।