News Room Post

Kanjhawala Case: ‘मुझे निधि से खतरा है क्योंकि…’, पड़ोसी निशांत ने पुलिस से की शिकायत, मांगी सिक्योरिटी

नई दिल्ली। कंझावला में अंजलि संग हुई बर्बरता मामले में रोजाना नए-नए एंगल सामने आ रहे हैं। पहले किसी नाटकीय पटकथा की तरह अंजलि की सहेली निधि एकाएक मीडिया के सामने आई और अंजलि के साथ हुई बर्बरता के बारे में खुलासा किया। निधि ने कहा कि वह मौका-ए-वारदात पर पहुंची। उसने अंजलि की मदद नहीं कर पाने की वजह अपना डर बताया। लेकिन, अंजलि के परिवारवालों का आरोप है कि मामले में निधि भी शामिल है। उसके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। उसके खिलाफ भी हत्या के तहत धाराएं लगनी चाहिए। मामले में निधि की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। निधि ने खुद को अंजलि का दोस्त बताया है, लेकिन अंजलि की मां का कहना है कि वो किसी निधि को नहीं जानती है, जबकि निधि ने दावा किया है कि 10-15 दिन पहले उसकी अंजलि से दोस्ती हुई थी।

इस बीच साथ में नया साल मनाने का फैसला किया था। दोनों ही ओयो होटल में भी गए थे, लेकिन होटल कर्मचारियों ने दावा किया है कि इससे पहले भी दोनों युवतियां होटल में आ चुकी है। जिससे यह पूरा मामला उलझता हुआ नजर आ रहा है। उधर, निधि की संदिग्ध भूमिका अब और गहरी होती हुई नजर आ रही है। दरअसल, पड़ोसी निशांत ने निधि से खुद की जान का खतरा बताया है। निशांत का आरोप है कि निधि ने उसे रात सात बजे फोन किया था और धमकी दी थी। निशांत के मुताबिक, निधि ने उसे फोन पर कहा कि तू क्यों इस मामले में बार-बार बोल रहा है। तू क्यों चुप क्यों नहीं रहता है। पुलिस को अपना काम करने दे। तू क्यों बोल रहा है। निधि द्वारा इस तरह फोन किए जाने के बाद निशांत काफी डर गया। जिसके बाद उसने सुल्तानपुरी थाने में पुलिस को इसके बार में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर ली है और उसे सुरक्षा का आश्वासन भी दिया है। वहीं निशांत ने भी निधि की धमकी को ध्यान में रखते हुए सुऱक्षा की मांग की है। उधर, जब निशांत से पूछा गया कि निधि के घर के पास तो भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती है। ऐसी स्थिति में उसे किस बात का खतरा है, तो इस पर उसने कहा कि नहीं मुझे उससे खतरा है। बता दें कि निशांत एनजीओ संचालिका के साथ थाने में निधि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। निशांत की उम्र माभ 16 साल है। कुछ दिनों पहले ही निशांत की मां का निधन हुआ है। उसके छोटे भाई-बहन भी है।

उधर, आज निधि की मां भी मीडिया के सामने आई। उन्होंने अंजलि के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। निधि की मां ने अंजलि के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। निधि ने मौका-ए-वारदात के बाद सीधा अपनी मां के पास पहुंची थी। उसने मीडिया को बताया कि वो काफी डर गई थी। इसलिए उसने किसी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं दी थी। जिसके बाद उसकी भूमिका संदेह के घेरे में आ चुकी हैं। पुलिस की मामले की जांच कर रही है।

अंजलि की दोस्त निधि

लेकिन पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए अंजलि के परिजनों की ओर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की जा रही है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में पलिस की लापरवाही की बात सामने आई है। अब ऐसे में पुलिस आगामी दिनों में पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के

Exit mobile version