News Room Post

इंटरनेशनल कोर्ट पहुंचे निर्भया के मुजरिम, फांसी से बचने की इंटरनेशनल चाल!

नई दिल्ली। निर्भया के आरोपियों ने अब इंटरनेशनल चाल चली है। निर्भया के चार दोषियों में से तीन ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इन चार दोषियों में से तीन विनय, पवन और अक्षय ने राहत के लिए इंटरनेशनल कोर्ट का रुख किया है।

निर्भया के दोषियों के वकील की दलील है कि कुछ अंतराष्ट्रीय संस्‍थाएं इस केस पर लगातार नजर रखीं हुई थीं। संस्‍थाओं ने यह मांग की है कि उन्‍हें इस केस की कापी उन्‍हें दी जाए, जिसे इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्‍टिस के समक्ष रखा जाए ताकि डेथ वारंट पर रोक लगाई जाए।

निर्भया के गुनहगारों की फांसी का दिन नजदीक आ रहा है। दिल्‍ली कोर्ट के द्वारा जारी डेथ वारंट के अनुसार इन सभी दोषियों को तिहाड़ जेल में 20 मार्च को फांसी होनी है। फांसी सुबह साढ़े पांच बजे होगी। इससे पहले भी दिल्‍ली की कोर्ट ने इनके मौत के लिए डेथ वारंट जारी किया था। मगर हर बार कानूनी दांव पेंच में फंसा कर ये इसे लटका रहे थे।

Exit mobile version