News Room Post

निर्भया के दोषियों की ‘साज़िश’ हुई फेल, फांसी के बाद होगी मारपीट की सुनवाई!

Nirbhaya Case

नई दिल्ली। निर्भया के दोषी फांसी टलवाने की एक के बाद दूसरी कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने इसी सिलसिले में ताजी कोशिश जेल में हुई कथित मारपीट के मामले को कोर्ट की जानकारी में लाकर की। मगर कोर्ट ने साफ कर दिया कि इस मामले का उनकी फांसी की तारीख पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

निर्भया के दोषी पवन ने मंडोली जेल में हुई कथित मारपीट के मामले को कोर्ट के आगे रखा है। इस पर दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने DG तिहाड़ जेल, दिल्ली पुलिस कमिशनर और SHO हर्ष विहार को नोटिस भी जारी किया।

पवन ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने साथ मंडोली जेल में हुई मारपीट की घटना का हवाला दिया है।पवन ने कहा है कि कोर्ट पुलिस को एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच का आदेश दे। कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को करेगा।

निर्भया के गुनहगारों को एक बार लगा कि उनकी फांसी फिर टल गई। निर्भया के सभी दोषियों को 20 मार्च सुबह 5:30 बजे फांसी दी जानी है। पर कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस मामले की सुनवाई भले ही फांसी की तारीख के बाद की है लेकिन इससे फांसी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए जेल प्रशासन से इस मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट भी मांगी।

Exit mobile version